उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा गरीबों को उत्कृष्ट एवं प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बेहद कम समय में बहुत अच्छे और जनहितकारी बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएँ गरीब जनता को उपलब्ध कराने के प्रति पिछली सरकार का रवैया बेहद नकारात्मक था। उस दौरान स्वास्थ्य विभाग में जो कुछ घटित हुआ उससे विभाग को उबारने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए वर्तमान सरकार को बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित उत्तर प्रदेश एंबुलेन्स सेवा के शुभारम्भ पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला है कि एम्बुलेन्स चलाने पर जो पैसा लगता है वह गरीबों से नहीं लिया जायेगा। उन्हें यह सुविधा फ्री उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही, अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती के लिए देय 35 रुपये भी गरीबों से नहीं लिए जायेंगे, क्योंकि सरकार स्वास्थ्य सुविधाएँ मुफ्त उपलब्ध करवाना चाहती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएँ बहुत ही खस्ता हालत में मिली हैं। अस्पतालों में डाॅक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयों तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं/उपकरणों इत्यादि की बहुत कमी है। प्रदेश सरकार इन कमियों को शीघ्रातिशीघ्र दूर करने पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज जिस एम्बुलेन्स सेवा का शुभारम्भ किया गया है, वह इसी प्रयास की एक कड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है। सरकार जनता से किए गए वादों के प्रति पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से पूरी शक्ति से निपटा जायेगा।
श्री यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सीधे जनता से जुड़ा है। इसलिए स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई पर और अधिक बल दिया जायेगा और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि वहां किसी भी प्रकार की गंदगी न हो। साथ ही, अस्पतालों में अच्छी दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।
गरीबों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के प्रति अपनी कटिबद्धता रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो मेडिकल काॅलेज किन्हीं कारणोंवश बन्द हो गये थे उन्हें जल्द से जल्द चालू कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में पैरामेडिकल काॅलेज स्थापित करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है ताकि प्रदेश में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि मौजूदा पैरामेडिकल काॅलेजों को पुनर्जीवित किया जाएगा, साथ ही नए पैरामेडिकल काॅलेज भी स्थापित किए जाएंगे।
श्री यादव ने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा आवश्यकताओं यथा मार्ग दुर्घटना, दैवीय आपदा, हृदयाघात इत्यादि के मरीजों की सुविधा के लिए आगामी सितम्बर माह से ‘इमरजेन्सी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विस’ लागू की जाएगी। इस सेवा का टोल फ्री नम्बर 108 होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत संचालित सभी एम्बुलेन्स को एकीकृत करके जनता की सुविधा के लिए उनका उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सेवा के लिए भी एक टोल फ्री नम्बर निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने अत्यन्त अल्प समय में स्वास्थ्य विभाग में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री, राज्यमंत्री तथा प्रमुख सचिव को बधाई दी।
ज्ञातव्य है कि आज मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एम्बुलेन्स सेवा के अन्तर्गत 200 एम्बुलेन्सों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये एम्बुलेन्स प्रदेश के सभी जिलों में भेजी गई हैं ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को इस सेवा के माध्यम से समय से सरकारी चिकित्सालय तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर, 2012 तक एम्बुलेन्स की संख्या बढ़कर 972 हो जायेगी, जिससे प्रदेश के ब्लाॅक स्तर तक एम्बुलेन्स सेवा मुहैया कराई जा सकेगी।
एम्बुलेन्स सेवा के शुभारम्भ कार्यक्रम को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने भी सम्बोधित किया। दोनों ही मंत्रियों ने अपने सम्बोधन में प्रदेश की गरीब जनता को उत्कृष्ट एवं प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क उपलब्ध कराने की बात कही है। इस मौके पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री शंखलाल माझी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री अम्बिका चैधरी, श्री पारसनाथ यादव, श्री वकार अहमद शाह, श्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, श्री राम गोविन्द चैधरी, श्री फरीद महफूज किदवई, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल, एन0आर0एच0एम0 के मिशन डायरेक्टर श्री मुकेश मेश्राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com