ग्रामीण क्षेत्रो में जनगणना कार्य के निर्धारित लक्ष्यों को 29 अगस्त तक पूर्ण करे।
जिलाधिकारी अजय चौहान ने निर्देश दिये है कि आर्थिक सामाजिक जनगणना के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्रत्येक दशा में 29 अगस्त तक पूर्ण करें। उन्होंने कलेक्टेªट सभागार में आहूत बैठक में उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, निजी आपरेटर/ वैन्डर आदि के साथ तहसीलवार तथा प्रगणक व जनगणना ब्लाक द्वारा प्रगति की समीक्षा की। एत्मादपुर तहसील के अलावा सभी तहसीलों में आर्थिक सामाजिक जनगणना के प्रगति मानक के अनुरूप न पाये जाने पर कार्य में तत्परता लाने के निर्देश दिये। उन्होंने ने प्रति दिन दो शिफटो् में कैटालागिंग करने के निर्देश दियें उन्होंने वैन्डरो को सचेत किया कि कार्य मे लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि डाटा इन्ट्री आपरेटर्स का तिथिवार रोस्टर बनाये और प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण के उपरान्त कम्प्यूटर पर इन्ट्री का कार्य भी तत्परता से करें। उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि अकोला व बिचपुरी ब्लाक में कार्य को पूर्ण हो गया है। डाटा फीडिंग का कार्य तत्परता से कराया जा रहा है। किरावली तहसील के लिए 184 टैबलेट पी0सी0 उपलब्ध हुए है। उन्होंने छूटेे घरों का सर्वे अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिये। फतेहाबाद में 93 टैबलेट पी0सी0 कार्य कर रहे है। फतेहाबाद 53 रजिस्टर पूर्ण हो गये है। बाह तहसील में 32 डाटा इन्ट्री आपरेटर कार्य कर रहे है। बैठक में द्वितीय चक्र के लिए रजिस्टर भी उपलब्ध कराये गये।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया कि वर्तमान मे लगभग तीन हजार प्रगणक तैनात किये गयेे है। इस में से 524 एत्मादपुर, 201 सदर, 473 किरावली, 327 खेरागढ़, 631 फतेहाबाद और 623 प्रगणक तहसील बाह के लिए तैनात किये गये हैंु। उन्होंने प्रतिदिन सर्वे के उपरान्त प्रतिदिन फीडिंग कार्य करने के निर्देश दिये ताकि कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जा सकंे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये जिन स्थानो पर कार्य हो गया है वहा एस0डी0एम0 व बी0डी0ओ0 रैण्डम चेंकिग अवश्य करें।
बैठक अपर जिलाधिकारी (वि/रा) पी0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक राम रक्ष पाल सिंह यादव सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com