समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि ’’कपड़ा रोटी, सस्ती होगी, दवा पढ़ाई मुफ्ती होगी’’ समाजवादियों का यह पुराना नारा रहा है। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में अस्पतालों का पर्चा पांच रूपए की जगह एक रूपया करके समाजवादी सोच को अमली जामा पहनाया था। आज प्रदेश मे श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार है जो स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और जनता के द्वार तक इलाज का संदेश दे रही है।
पिछली बसपा सरकार के समय स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुराहाल था। विभागीय योजनाएं लूट का स्रोत बन गई थी। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में तो धन के बंदरबांट के अलावा कुछ और काम ही नहीं हुआ। 5700 करोड़ के इस घोटाले में दो सीएमओ की हत्या हुई। जेल में डिप्टी सीएमओ की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई। सीबीआई भी इस घोटाले की जांच में चक्कर खा रही है। इस जाॅच की आंच पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यालय तक पहुॅच रही है। गरीबों को पांच साल न तो इलाज मिल पाया और नहीं उसकी कहीं सुनवाई हुई।
ऐसी अव्यवस्थित और लुटेरी बसपाई व्यवस्था यद्यपि समाजवादी पार्टी की सरकार को विरासत में मिली तथापि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की जनता को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई ठोस कदम उठाएं हैं। स्वास्थ्यमंत्री जी की जिम्मेदारियां सम्हालते हुए श्री अहमद हसन के अपने विभाग को भ्रष्टाचारी छवि से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयासशील रहते है।
मुख्यमंत्री जी ने 22 अगस्त,2012 को 75 जनपदों को प्रति जनपद दो एम्बुलेंस देकर जनहित का बड़ा काम किया है। इस एम्बुलेंस सेवा से गर्भवती/प्रसूता महिलाओं एवं बीमार शिशुओं, गरीब परिवार के गम्भीर रोगियों को निःशुल्क सेवा मिलेगी। वह सेवा जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर तक उपलब्ध होगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गरीब, अल्पसंख्यक तथा दूरदराज के इलाकों के निवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार प्रतिबद्ध रही है। अपने चुनाव घोषणा पत्र में पार्टी ने एम्बुलेंस सेवा का जो वायदा किया था उसे मुख्यमंत्री जी ने पूरा कर दिखाया है। राष्ट्रीय ग्रामीण मिषन के लिए 2012-13 बजट में 4672Û75 करोड़ रूपए आवंटित किए गए है। जननी सुरक्षा योजना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को कई लाभ प्रदान किए जाएगें। इसके लिए भारत सरकार द्वारा 52189Û99 लाख रूपए की राशि मिली है। इसके साथ ही जननी शिशु सुरक्षा, बाल स्वास्थ्य गारंटी, नियमित टीकाकरण, अस्पतालों में ’सिक न्यूबार्न केयर यूनिट की स्थापना’’अरबन हेल्थ पोस्ट के कार्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं।
प्रदेश में सभी 1Û22 लाख कार्यरत आशाओं को तमाम सुविधाएं दी जा रही है ताकि वे अस्पतालों में डिलीवरी योजना को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो। स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जन जागरूकता और सामूहिक सहभागिता जैसे कार्यक्रम भी चलाए जाने है। वस्तुतः उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षा के साकार होने में शिक्षा, रोजगार, उद्योग के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का महत्वपूर्ण स्थान होगा। इसलिए समाजवादी पार्टी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और आम आदमी की पहुॅच तक बनाने के लिए कृतसंकल्प है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com