उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा स्व0 राजीव गांधी जी की जयन्ती जिला/शहर स्तर पर ‘कौमी एकता सप्ताह’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है तथा इस परिप्रेक्ष्य में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी द्वारा प्रदेश की सभी जिला/शहर इकाइयों को निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं राजीव गांधी स्टडी सर्किल लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों में ‘सामाजिक परिवर्तन एवं राष्ट्रीय एकीकरण में शिक्षा का महत्व’ विषय पर त्रिस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के फाइनल में विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी व नगद पुरस्कार दिया जायेगा। उक्त घोषणा कल यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित स्व0 राजीव गांधी जी के जन्मदिवस कार्यक्रम में करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने की।
प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के पूर्व डाॅ0 जोशी ने कालीदास मार्ग स्थित राजीव गांधी चैक पर माल एवेन्यू चैराहे पर स्थित स्व0 राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी क्रम में डाॅ0 जोशी ने उ0प्र0 कंाग्रेस की राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना निगरानी समिति के अध्यक्ष डाॅ0 शशिकान्त तिवारी द्वारा लिखित‘‘कृषि एवं बागवानी विजन 2020’’ पुस्तक का भी विमोचन किया। पुस्तक में प्रदेश के किसानों के हितों के दृष्टिगत केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को पहुंचाने हेतु तमाम जानकारियां दी गयी है। इस पुस्तक के माध्यम से प्रदेश के सभी किसानों को केन्द्र सरकार की इस अति कृषक कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके, सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया गया है।
इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित स्मृति कार्यक्रम में डाॅ0 जोशी ने राजीव जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजीव जी युग दृष्टा थे उन्होने देश को 21वीं सदी में ले जाने का जो सपना देखा था उसे केन्द्र सरकार, सोनिया जी और राहुल जी के मार्गदर्शन में पूरा करने का प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि स्व0 गांधी ने देश की एकता-अखंडता की बलि बेदी पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, किन्तु देश की सम्प्रभुता से कभी समझौता नहीं किया। देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता से लेकर संचार क्रान्ति तक विकास की जो लौ देश में जल रही है वह सभी राजीव जी की ही देन है। उन्होने कहा कि हम सभी को स्व0 राजीव जी के बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, प्रदेश कंाग्रेस के महासचिव-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी, पूर्व मेयर डा0 दाऊजी गुप्ता, श्री संजय दीक्षित, श्री नरेन्द्र वर्मा, श्री रामकृष्ण पूर्व आईएएस, श्री अरूण प्रकाश सिंह, श्री रमेश मिश्रा, डा0 जियाराम वर्मा, श्री तरूण पटेल, श्री एसजेएस मक्कड़, श्री मुकेश सिंह चैहान पार्षद, डाॅ0 शशिकान्त तिवारी, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री विजय सक्सेना, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्री अशोक सिंह रघुवंशी, पूर्व पार्षद श्री के.के. शुक्ल, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री विजय श्रीवास्तव, श्री सुरेश वर्मा, सरदार रंजीत सिंह, श्रीमती बबिता सिंह, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री रामगोपाल सिंह, श्री रामसिंह यादव, श्रीमती सुधा सिंह, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती विजय लक्ष्मी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com