उत्तर प्रदेश सरकार ने देश में दलित एवं उपेक्षित वर्गों मंे समय-समय पर जन्मे संतो, गुरूओं व महापुरूषों के जन्म दिन, परिनिर्वाण दिवस इत्यादि के अवसरों पर श्रद्धा एवं सम्मान आदि कार्यक्रमों का आयोजन अब संस्कृति विभाग से करवाने का निर्णय लिया है।
प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, श्री शम्भुनाथ शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में देश में दलित एवं उपेक्षित वर्गों में समय-समय पर जिनमें संतों, गुरूओं व महापुरूषों के जन्म दिन, परिनिर्वाण दिवस इत्यादि के अवसरों पर श्रद्धा एवं सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन इस हेतु गठित कारपस फण्ड के ब्याज से अर्जित धनराशि से किया जाता था। उन्होंने बताया कि कारपस फण्ड के ब्याज से अर्जित धनराशि का उपयोग अब केवल स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि की प्रबन्धन सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति के अधीन आने वाले स्मारकों, संस्थाओं, पार्कों व उपवनों आदि के मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए ही किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com