उत्तर प्रदेश (पूर्व) में यूनिनाॅर की विस्तार योजना
ऽ अनलिमिटेड काॅल विद STV 121
ऽ राज्यभर में 250 नई नेटवक्र्र साइट जोड़ने की योजना
ऽ 10000 नए रिटेलर और यूनिनाॅर के 100 ब्रांडेड स्टोर्स खोलने की योजना
ऽ ग्रामीण क्षेत्रों में होगा आक्रामक तरीके से विस्तार
उत्तर प्रदेश (पूर्व) में अगले चरण के विस्तार के चलते STV 121 पेश किया
उत्तर प्रदेश (पूर्व) समेत देश के नौ सर्कलों में निवेश और विस्तार को प्राथमिकता देने की घोषणा के बाद यूनिनाॅर ने आगामी महीनों में उत्तर प्रदेश (पूर्व) में 250 नई नेटवर्क साइट स्थापित करने और 10000 नए रिटेल आउटलेट्स खोलने का फैसला किया है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश (पूर्व) में प्रमुख स्थापनों पर 100 नए यूनिनाॅर स्टोर भी खोलेगी।
अगले चरण के विस्तार योजना के तहत यूनिनाॅर के प्रबन्ध निदेशक सिग्वे ब्रेके ने आज साइबर टाॅवर, TC 34/V-2 विभूती खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में एक नया बेस स्टेशन नेटवर्क साइट का उद्घाटन किया।
कंपनी ने एक नया अनोखा उत्पाद STV 121 पेश किया है जिसकी बदौलत ग्राहक अनलिमिटेड लोकल यूनिनाॅर काॅल उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में कर सकते है। जिसकी वैधता 28 दिन है।
यूनिनाॅर के प्रबंध निदेशक सिग्वे ब्रेके ने अनलिमिटेड आॅफर तथा कंपनी के अगले चरण की विस्तार योजनाओं के सिलसिले में आज उत्तर प्रदेश (पूर्व) का दौरा किया और यहां कंपनी के वितरकों, रिटेलरों तथा कर्मचारियों से मुलाकात की।
सिग्वे ब्रेके, प्रबंध निदेशक, यूनिनाॅर ने कहा, ’’लाॅन्च के बाद से ही यूनिनाॅर ने उत्तर प्रदेश (पूर्व) में 5 दिग्गज जीएसएम आॅपरेटरों में अपना स्थान बनाए रखा है। यह हमारे लिए कामयाब सर्कलों में से है और हम आगे भी यहां निवेश तथा परिचालनों में विस्तार जारी रखेंगे। हमारी योजना नीलामी संबंधी नियमों के तहत्, उत्तर प्रदेश (पूर्व) समेत नौ सर्कलों में अपनी मौजूदगी को और मजबूती देने की है। हम इन नौ सर्कलों में अधिक आक्रामक लक्ष्यों को साकार करने के लिए धनराशि, संसाधनों आदि पर ध्यान जमाने के साथ-साथ अपने प्रयासों में भी तेजी लाएंगे।‘‘
नए उत्पादों के लाॅन्च के बारे में सर्कल बिज़नेस प्रमुख, राजीव सेठी ने कहा, ’’हम अब उत्तर प्रदेश (पूर्व) सर्कल में अगले चरण के विस्तार के लिए तैयार हैं। STV 121 जैसी पेशकश ग्राहकों को उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में 28 दिन की वैधता पर यूनिनाॅर नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल काॅल की सुविधा देता है , और ऐसे उत्पादों के चलते ही यूनिनाॅर आज बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती सेवाओं में से एक है।‘‘
सीओएआई की जुलाई 2012 की रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2010 से जुलाई 2012 के दौरान, उत्तर प्रदेश (पूर्व) सर्कल में यूनिनाॅर ने अब तक ग्राहक जोड़ने के मामले में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होने का गौरव हासिल कर लिया हैं। इस सर्कल में पिछले 2 सालों में 6.3 मिलियन से अधिक ग्राहकों ने यूनिनाॅर को चुना है और इस तरह यह सबसे पसंदीदा सेवा बन चुकी है।
ब्रेके ने कहा, ’’हमने नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने तक उत्तर प्रदेश (पूर्व) सर्कल में अपने परिचालनों को आक्रामक तरीके से अंजाम देने का फैसला किया है।‘‘
यूनिनाॅर के बारे में
यूनिनाॅर का स्वामित्व विश्व के छठे सबसे बड़े मोबाइल सेवा प्रदाता नार्वे के टेलीनाॅर ग्रुप है. विश्व अग्रणी मोबाइल सेवा प्रदाताओं में से एक। टेलीनाॅर ग्रुप ने इस संयुक्त उपक्रम में 6135.63 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस तरह कम्पनी में उसकी हिस्सेदारी 67.25ः हो गयी है।
भारत भर में इस समय यूनिनाॅर की सेवाएं उत्तर प्रदेश (पश्चिम), उत्तर प्रदेश (पूर्व), बिहार, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मुंबई, महाराष्ट्र और गुजरात के 9 सर्कलों में उपलब्ध हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com