श्री अखिलेश यादव ने आज ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने लोगों को ईद की बधाई देते हुए मुस्लिम समुदाय की समृद्धि और उन्नति की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि हजरत मोहम्मद ने बेसहारा लोगों की मदद करने और झूठ से बचने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद की यह शिक्षा सभी तक पहुंचनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस्लाम का मर्म दूसरों का दुःख बांटने का है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद-उल-फितर की हार्दिक मुबारकबाद दी। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों की खुशहाली और तरक्की की कामना करते हुए कहा कि ईद के इस मुबारक मौके पर पूरे देश और प्रदेश में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे और कौमी एकता को और अधिक मजबूत बनाना होगा।
इसके पूर्व, ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज पढ़वाई। उन्होंने ईद की नमाज अदा करने आये मुसलमानों को सम्बोधित करते हुए मुल्क और समाज की खुशहाली एवं तरक्की के साथ-साथ पूरी दुनिया में अमन-चैन के लिए खुदा से दुआएं मांगीं। इस अवसर पर शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
ईदगाह पर लोगों को ईद की बधाई देने के उपरान्त मुख्यमंत्री टीले वाली मस्जिद पहुंचे और वहां के इमाम मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान वायज़ी तथा मुस्लिम समाज के अन्य गणमान्य लोगों को ईद की हार्दिक बधाई दी।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन, मौलाना कल्बे सादिक, मौलाना कल्बे जव्वाद, श्री मोहम्मद एबाद, श्री बुक्कल नवाब, श्री नियाज तथा श्री अम्मार रिजवी के आवास पर जाकर उन्हें ईद की बधाई दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com