भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार पर तानाशाही कार्यशैली अपनाने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बाढ़ पीडि़त ग्रामीणों पर लाठीचार्ज की कटु निन्दा करते हुए इसे सरकार का बाढ़ पीडितो ग्रामीणों के प्रति संवेदनहीनता का परिचायक बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज कहा कि लोहिया के वसूलों पर चलने का दम्भ भरने वाली सपा सरकार ने आम आदमी की आवाज को दबाने के लिए मायावती की बसपा सरकार की तरह तानाशाही तौर-तरीका अपना रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा जिस तरह से बहराइच जनपद में बाढ़ पीडि़त द्वारा बांसगढ़ी में दिए जा रहे घरने पर जिस तरह से पुलिस ने लात घूंसों -डंडो से बूढे-बुजुर्ग गांव वासियों पर डंडा भांजा वह घोर निन्दनीय है। डा0 बाजपेई ने कहा कि जिला प्रशासन को जहां बाढ़ पीडि़तों के प्रति मानवीय संवेदना तथा पुर्नवास की कार्यवाही की जानी चाहिए थी वहीं 7 दिनों तक धरने के बावजूद सरकार व प्रशासन बाढ़ पीडि़तों के समस्याओं के निदान को लेकर हरकत में नही आई बल्कि उसने अपनी सक्रियता लाठी डंडे से दिखाई। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रतापगढ़ में कल वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया । बहराइच में सपाइयों ने मंत्री के सामने परियोजन प्रबंधक के साथ दुर्वव्यवहार किया, सपा के छात्र नेता के द्वारा डी0ए0वी0 कालेज कानपुर के अध्यापकों के साथ मारपीट का नंगा नाच किया गया तथा मेरठ में चिकित्साधिकारी के साथ दुर्वव्यवहार किया गया । यह इस बात का प्रमाण है कि सपा अपनी पुरानी हल्ला बोल कार्यशौली पर उतर आई है।
डा0 बाजपेई ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकर्ताओं तथा सपा का असली चेहरा अब लोगों के सामने है। उन्होंने कहा ििक यदि सरकार ने कड़ाई से शासन-प्रशासन तथा सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा हरे दबंगई पर सख्ती से रोक न लगाया तो प्रदेश मे अराजकता की स्थिति पैदा हो जाएगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक करना तथा भ्रष्टाचार पर नियंत्रण प्रदेश के युवां मुख्यमंत्री के लिये बड़ी चुनौती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com