उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जल्दी ही प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हीलियम वैलून राइड फैसिलिटी का विकास किया जायेगा। विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है कि पी पी पी मोड के माध्यम से शिल्पग्राम आगरा (ताजमहल से 1 कि0मी0 की दूरी पर), गुलिस्तां पार्किंग काम्प्लेक्स, फतेहपुर सीकरी तथा रविदास घाट वाराणसी में पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से हीलियम वैलून राइड फैसिलिटी उपलब्ध करायी जायेगी।
भारत को छोड़कर हीलियम वैलून यूरोपीय देशों मे मौसम की जानकारी देने हेतु ही उपयोग में लाया जाता था किन्तु अब इसका उपयोग मनोरंजन के साधन के रूप में भी किया जाता है। हीलियम वैलून पूर्णतया प्रदूषण मुक्त सुरक्षित एवं सहज है जिसमें 06-20 पर्यटकों को 10-15 मिनट के लिए लगभग 150-300 मी0 की सुरक्षित ऊॅंचाई पर खुली हवा में सैर करवाई जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com