भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध निर्णयक लड़ाई करने के आश्वासन के साथ सत्तारूढ़ हुई सरकार अब भ्रष्टाचारियों और दागियों को संरक्षण देने का काम कर रही है यह रवैया सरकार की नीति और नीयत दोनो को उजागर करता है।
पार्टी मुख्यालय पर संवादाताओं से चर्चा मे प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि नोयड़ा मे अफसरो की तैनाती पर मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद की टिप्पणी कि ”क्या कुछ अफसर केवल नोयडा में विभिन्न पदो पर तैनाती के लिए ही है ” ने पूरे सरकारी तंत्र की कार्यशैली पर सवाल खडे़ कर दिये है। श्री पाठक ने कहा सपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का सच यह है कि पहले सरकार भ्रष्टाचार को लेकर आरोपो का खुलासा जोर शोर से करती है किन्तु जब जांच और कार्रवाई की बात आती है तो पीछे हट जा रही है। उन्होंने प्रश्न किया कि आखिर ऐसी कौन सी मजबुरियां खड़ी हो जाती है कि कार्रवाई ही नही होती।
भाजपा प्रवक्ता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा सरकार को कठघरे मे खड़ा करते हुए सवाल किया कि एन0आर0एच0एम0 घोटाले के आरोपी आई0ए0एस0 अधिकारी का तकनीकी आधार पर जेल से छूटते ही ”ज्वाइनिंग ” दिलाकर सपा सरकार क्या संदेश देना चाहती है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार को यह बताना चाहिए कि आखिर वे किन वजहों से 3 माह से ज्यादा जेल के भीतर रहने वाले आई0ए0एस0 अधिकारी को निलंबित करने से बचती रही। राज्य में अब तक के सबसे बड़े घोटाले के आरोपी आई0ए0एस0 अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की पहल स्वयं मुख्यमंत्री ने क्यों नही की। ये ऐसे प्रश्न है जो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर स्वयं मुख्यमंत्री की भूमिका पर भी सवाल खड़े करते है।
श्री पाठक ने कहा कि एन0आर0एच0एम0 के 5000 करोड़ घोटाले पर सरकार की नीयत पर भी सवाल खड़े हो रहे है। आखिर एन0आर0एच0एम0 घोटाले के आरोपी डाक्टरो पर अभियोजन चलाने की अनुमति पर सरकार मे क्यो असमंजस है। जबकि स्वास्थ मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक लगातार यह बयान बाजी कर रहे है कि जल्दी ही अभियोजन की अनुमति दे दी जाएगी लेकिन कब यह सवाल अनुत्तरित है।
श्री पाठक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग की कि वे विधानसभा चुनाव मे सपा द्वारा जारी घोषणपत्र मे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किये गये वादो को पूरा करे। उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि चुनाव पूर्व सपा ने वादा किया था कि सत्ता मंे आने पर भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों को चिन्हित कर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जायेगा। अब सपा सरकार को अपने उसी वादे के अनुरूप काम करना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com