उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज 66वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए कहा है कि आजादी का असली मकसद पूरे देश में खुशहाली लाना था। एक ऐसे वातावरण का निर्माण करना था जहां समाज में व्याप्त गैर बराबरी समाप्त की जा सके और सभी को स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार और अपने उत्थान का अवसर मिले।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पर आयोजित झण्डा रोहण के उपरान्त एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को आजादी बहुत ही लम्बे संघर्ष के उपरान्त मिली। इस संघर्ष की अगुवाई महात्मा गांधी ने की। आजादी के इस संघर्ष में भगत सिंह, राजगुरू जैसे क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत दी। इसके अलावा तमाम अज्ञात शहीदों ने भी अपनी कुर्बानियां दी जिसका फल हमें स्वतंत्रता के रूप में 15 अगस्त, 1947 को मिला।
श्री यादव ने कहा कि पिछले 65 वर्षों में देश ने काफी प्रगति की है, परन्तु अभी भी बहुत सारे क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि में काफी कार्य करना बाकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में गम्भीरता से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आज के इस अवसर पर हम सभी को प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना है।
इस अवसर पर प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com