भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने प्रदेश मुखयालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उ0प्र0 में व्याप्त बिजली की समस्या और अव्यवस्था से पूरा प्रदेश परेशान व बेहाल है। जनता आंदोलित हो कर सड़कों पर जगह-जगह उतर रही है। खागा विधान सभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान जो कानपुर क्षेत्र की भाजपा की संयोजक भी है, खागा में 9 अगस्त को जनता के साथ बिजली की मांग के लिए धरना और प्रदर्शन कर रही थी इसी दौरान उन पर और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा भीषण लाठी चार्ज किया गया।
श्रीमती कृष्णा पासवान बुरी तरह घायल हुई और आज फतेहपुर अस्पताल से रेफर हो कर के0जी0एम0सी0 लखनऊ भेजी गई है। उनके सिर पर चोट के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। उ0प्र0 में न्याय व अधिकार मांगने वालों पर बर्बर पुलिस कार्यवाही हो रही है और उन पर फर्जी मुकदमें लादे जा रहे हैं। वही दूसरी ओर अपराधियों और आतंकियों के मुकदमे वापस लेने की कार्यवाही सपा शासन द्वारा की जा रही है। सपा के सदस्य और समर्थक पूरे प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस आदि को आतंकित करके जन-जीवन को एक बार पुनः त्रस्त कर रहे है।
वोट की राजनीति के लिए, प्रदेश को तबाह करने और किसी भी प्रकार 2014 लोकसभा में चुनाव जीतने के लिए उ0प्र0 को अराजकता और हल्ला बोल की भेंट चढ़ाया जा रहा। पांच महीनों के सपा कार्यकाल में भ्रष्टाचार सरकार की दिशाहीनता और घोर अनिश्चितिता उजागर हो चुकी है। भाजपा उ0प्र0 मे हो रहे नियमित दंगो, डकैंती हत्या, बलात्कार एवं फिरौती पर मूकदर्शक नही बनी रहेगी। भाजपा उ0प्र0 की जनता के बीच लगातार जा रही है और इस चुनौती को लोकतांत्रिक तरीके और जन आन्दोलनों के माध्यम से पूरा विरोध एवं प्रतिकार करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com