इस वर्ष उत्तर प्रदेश से हज पर जाने वाले ऐसे हज यात्री जो प्रतीक्षा सूची से चयनित किये गये हैं, वे अपनी समस्त औपचारिकतायें आगामी 25 अगस्त तक अवश्य पूरी कर लें। उल्लेखनीय है कि इस प्रतीक्षा सूची के क्रमांक 5,544 से 8,553 तक के हज यात्रियों का चयन हो गया है और उन्हें अपनी सभी औपचारिकतायें उक्त अंतिम तिथि तक पूरी करने की सलाह दी गयी है।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन चयनित हज यात्रियों को चाहिये कि वे हरे रंग की पे-इन-स्लिप द्वारा स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की किसी भी शाखा में 51,000 रुपये की अग्रिम धनराशि व केवल अज़ीजि़या श्रेणी की शेष धनराशि जमा कर दें। इस पे-इन-स्लिप पर वे अपना रेफरेन्स नम्बर व कवर नम्बर अवश्य अंकित करें। यह धनराशि खाता संख्या ष्थ्म्म् ज्ल्च्म्.25ष् में जमा की जायेगी। धनराशि जमा करने के बाद प्रत्येक हज यात्री के लिये यह भी ज़रूरी है कि वह अपना पासपोर्ट अपनी एक सफ़ेद बैंक ग्राउण्ड वाली रंगीन फोटो तथा बैंक में जमा की गयी धनराशि की पे-इन-स्लिप के साथ दस्ती अथवा पंजीकृत डाक से उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यालय, 10।, विधान सभा मार्ग, लखनऊ को आगामी 25 अगस्त तक उपलब्ध करा दें।
केवल अज़ीजि़या श्रेणी के लिये इन हज यात्रियों को 51,000 रुपये की अग्रिम धनराशि को मिलाते हुये जो कुल धनराशि जमा की जानी है वह लखनऊ एम्बार्केशन स्थल से 1,33,200 रुपये, वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से 1,33,950 रुपये तथा दिल्ली एम्बार्केशन स्थल से 1,36,250 रुपये होगी।
हज समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतीक्षा सूची के क्रमांक 8,554 से 9,106 तक के हज यात्रियों का चयन होने की प्रबल सम्भावना है। अतः इन यात्रियों को भी सलाह दी गयी है कि वे अपना पासपोर्ट सफ़ेद बैकग्राण्ड वाली अपनी एक रंगीन फोटो व एक अण्डरटेकिंग के साथ उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यालय में आगामी 25 अगस्त तक अवश्य उपलब्ध करा दें। अण्डरटेकिंग का प्रारूप www.uphajcommittee.com से डाउनलोड किया जा सकता। चयनित होने पर इन हज यात्रियों से भी बैंक में धनराशि जमा कर पे-इन-स्लिप उपलब्ध कराने के लिए कहा जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com