अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साइबर अपराध विशेषज्ञ श्री रक्षित टंडन आगामी 14 अगस्त को लखनऊ स्थित शास्त्री भवन के मीडिया सेन्टर में अपरान्ह 3.30 बजे से 4.30 बजे आई0टी0 तथा साइबर अपराधों से सम्बन्धित पत्रकारों को तेजी से बढ़ते इंटरनेट और डिजिटल तकनीकों के युग के अपराधियों और उनके तौर तरीकों के बारे में जानकारी देंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मीडियाकर्मियों की मांग पर यहां शास्त्री भवन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के भूतल पर स्थित मीडिया सेण्टर, में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समसामयिक महत्व के विशेष मुद्दों पर उपयोगी संगोष्ठियों का सिलसिला शुरु किया जा रहा है। संगोष्ठियों के इस सिलसिले ‘मंथन’ की पहली संगोष्ठी में ‘साइबर सिक्योरिटी और आपकी सुरक्षा’ विषय पर चर्चा होगी। जिसके मुख्य वक्ता अनेक देशों में विख्यात भारतीय साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ श्री रक्षित टंडन होंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री टंडन वर्षों से पूरे देश के पुलिसकर्मियों को साइबर अपराधियों के विरूद्ध लड़ने में आधुनिक तकनीकों का शिक्षण-प्रशिक्षण देते हैं। श्री टंडन की सहायता से देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस ने अनेक साइबर अपराधों और उनके पीछे छुपे अपराधियों का पता लगाया है। वह वायुसेना के आगरा, इलाहाबाद व बंगलौर स्थित हवाई अड्डों की साइबर सुरक्षा से भी जुड़े हैं। उन्होंने अबतक लगभग 5000 कार्यशालाओं का आयोजन किया है और 13 राज्यों के 53 नगरों के लगभग 05 लाख छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए जानकारी और प्रशिक्षण के कार्यक्रम एवं कार्यशालायें आयोजित की हैं।
यूरोपियन न होते हुए भी हाल ही में श्री रक्षित टंडन को यूरोपियन कमीशन द्वारा अपने देशों के नागरिकों के लिए इंटरनेट सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रमों में मुख्य विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया था। वह राष्ट्रीय साइबर अपराध और साइबर कानून पर अनेक राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में 2007 से निरंतर मुख्य वक्ताओं में से एक रहे हैं। इंटरनेट पर
श्री रक्षित टंडन का जिक्र 54 हजार से अधिक वेबपेजेज में मिलता है।
भविष्य में ‘मंथन’ की संगोष्ठियों में आधुनिक और भविष्य की तकनीकों, प्रबन्धन, व्यक्तित्व विकास, तनाव प्रबन्धन तथा मीडिया से सम्बन्धित नए-नए विषयों पर देश के विभिन्न विशेषज्ञों से चर्चाएं आयोजित कराई जाएंगी। प्रत्येक वर्ष इन संगोष्ठियों में प्रस्तुत विचारों को एक पुस्तक के रूप में भी प्रकाशित करने की योजना विचाराधीन है। सामान्यतः प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को इन संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, परन्तु बुधवार के दिन अवकाश अथवा कोई अन्य महत्वपूर्ण आयोजन होने पर यह आयोजन अगले कार्यदिवस पर किया जाएगा। मीडिया के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों को इन संगोष्ठियों में आमंत्रण के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com