समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के प्रति विपक्ष का अजीबोगरीब रूख देखने में आ रहा है। श्री अखिलेश यादव के युवा नेतृत्व में प्रदेश में विकास का नया एजेण्डा बन रहा है, लोकतंत्र की बहाली के साथ किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यको के हित की कई योजनाओं पर काम शुरू हो गया है और बिना रागद्वेष के प्रशासनतंत्र कानून राज की स्थापना के लिए प्रतिबद्व है। लेकिन 70-80 प्रतिशत आबादी के कल्याण की सोच वाली सरकार के सकारात्मक, प्रगतिशील और जनोन्मुखी कदमों की उपेक्षा करते हुए सरकार के कामकाज पर पूर्वाग्रहयुक्त दुष्प्रचार को हवा दी जा रही है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों की बातों को मीडिया से आशय सामने लाने में सहयोग देने की अपील है।
स्वस्थ राजनीति के लिए जरूरी है कि राज्य सरकार की विकास की सही दिशाओं की उचित समीक्षा हो न कि नकारात्मक भूमिका अदा करते हुए रस्सी का सांप बनाया जाए। वरिष्ठ मंत्रियों को बराबर निशाने पर रखकर राज्य सरकार की छवि धूमिल करने के प्रयासों के पीछे पूंजीघरानों, माफियाओं और जाति तथा संप्रदाय की राजनीति करनेवालों के गठजोड़ की साजिश है। पिछली सरकार ने पांच साल लूट की, भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दी, योजनाओं के धन की बंदरबांट में हत्याएं तक हो गई, लोकायुक्त और सीबीआई के पास बसपा मंत्रियों, विधायकों की जांच की तमाम फाइलें खुल गई, कई आज भी जेल की हवा खा रहे हैं, इस सब पर चुप्पी क्यों है? कथित विपक्षी भी मुंह नहीं खोल रहे है। उन्हें सिर्फ समाजवादी पार्टी सरकार से परेशानियां हैं।
प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार जनता के प्रचंड बहुमत से भ्रष्ट बसपा की सरकार को हटाकर सत्ता में आई है। उसके एजेण्डा में कुलीनतंत्र, माफिया और अफसरशाही के हितों की रक्षा नहीं, गरीबों, वंचितों, पिछड़ों और शोषितों के सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षिक विकास के लिए पहल करने की प्राथमिकताएं है। श्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2012-13 के लिए पेश अपने पहले बजट में ही चुनावी वायदों को पूरा करने के संकल्प को अमली जामा पहनाया है। वे प्रदेश की प्रगति के लिए पूंजीनिवेश के लिए प्रयत्नशील हैं, बुनियादी ढांचा मजबूत करने में लगे हैं, किसानों को खाद, सिंचाई, आपदा बीमा का लाभ दे रहे है। अल्पसंख्यकों के मदरसों को तमाम सुविधाएं, कब्रिस्तानों की सुरक्षा का वायदा निभा रहे हैं। गरीब महिलाओं को साडी बांटने जा रहे हैं। छात्रों को लैपटाप और बेरोजगार युवाओं को बेकारी भत्ता तथा लड़कियों को कन्या विद्याधन बांटने की योजनाओं पर अमल शुरू है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लिए जा रहे हैं। जो तत्व समाजवादी पार्टी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता, श्री अखिलेश यादव की प्रशासकीय कुशलता और प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की प्रतिबद्धता से जलभुन रहे हैं और नए परिवर्तन को पचा नहीं पा रहे हैं वही प्रदेश में अराजकता और विभ्रम की स्थिति पैदा करने की साजिश में लगे हैं। ये तत्व लोकतंत्र के लिए खतरे की स्थिति पैदा कर रहे हैं। यह जनादेश का अपमान है। इनको जनता ही करार जवाब देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com