भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि इस समय पूरे प्रदेश मे जंगल राज कायम हो गया है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने आज पत्रकारों को बताया कि मात्र कुछ महीनो के सपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश मे हाहाकार मच गया है। बलवा, पथराव, बवाल, आगजनी और थाने का घेराव अब प्रदेश में आम बात हो गई है। सरकार की प्रदेश में कानून व्यवस्था पर पकड़ समाप्त हो गई है। प्रदेश मे मात्र एक दिन मे कानपुर के सुजातगंज मे नमाज के दौरान बवाल मे कई घायल , लखनऊ मे मडि़याव थाने पर बवाल, वाराणसी मे बिजली संकट पर आगजनी, अलीगढ़ हरदुआगंज मे बवाल, विनौरा(खीरी ) मे आगजनी व लूटपाट, टाण्डा मे युवक की पिटाई पर हंगामा पी0ए0सी0 तैनात, बाराबंकी मे पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ थाना घेरा गया, गौरीबाजार(देवरिया) मे सरेआम प्रधान की निर्मम हत्या तथा कुन्दरकी में माॅ-बेटे को गोलियों से भूना जाना जैसी तमाम घटनायें प्रदेश मे सरकार के न होने का ऐलान करती है।
डा0 मिश्र ने कहा कि जब वरिष्ठ मंत्री ही चोरी करने की राय दे रहा हो तो अराजक तत्वों को खुलकर खेलने का सरकारी लाइसेंस मिल गया। एक तरफ बाढ़ और सूखा तो दूसरी तरफ बदहाल और बेहाल कानून व्यवस्था कोढ़ मे खाज का काम कर रही है। प्रदेश की जनता निरीह और असहाय नजर आ रही है और प्रदेश की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। प्रदेश मे आपदा प्रबंधन नाम की कोई चीज नही दिख रही है। सरकार धीरे-धीरे अपना इकबाल खोती जा रही है। डा0 मिश्र ने कहा कि सपा का नेतृत्व दिल्ली की गद्दी का सपना देखने के बजाय प्रदेश मे कानून का राज कायम करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com