भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार पर सम्प्रादायिक तुष्टीकरण का आरोप लगाया है । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि सपा सरकार के सत्ता रूढ होने बाद प्रदेश मे मुस्लिम साम्प्रदायिकता सिर उठा रही है। शासन की तुष्टीकरण की नीतियो के दबाव मेे प्रशासन पंगु हो गया है। परम्परागत धार्मिक जलूसो के बैण्ड और डी0जे0 को मस्जिद के सामने न बजाने देने की माॅग उठनी शुरू हुई है। शासन के दबाव मे प्रशासन की शह के कारण इस तरह की माॅग उठी है। प्रदेश मे इस समय त्योहारो का वक्त शुरू हो चुका है जो नवम्बर तक चलेगा। ऐसे मे हमारी चेतावनी है कि एकतरफ धर्म निरपेक्षता का दावा करने वाली सरकार की कार्य पद्धति पूर्णतया साम्प्रदायिक है। भाजपा का मत है कि तत्काल इस प्रकार की बातो पर शासन और प्रशासन सख्त कदम उठाये अन्यथा भारतीय जनता पार्टी मूक दर्शक नही रहेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com