भारतीय जनता पार्टी ने जनाधार वाले योग्य लोगों को पार्टी से जोड़ने का आवाहन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा विधायक श्री कलराज मिश्र ने आज यह बात बहराइच मे पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा। श्री मिश्र ने कहा कि पार्टी से प्रभावी तथा योग्य लोगों को जोड़कर साथ लेकर चलने से पार्टी का जनाधार बढ़ेगा तथा सफलता हासिल होगी। श्री मिश्र ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतभेद को किनारे रख कर एकजुट होकर कार्य करने से ही दुष्ट शक्तियों का मुकाबला कर सकते है तथा उनका मुह तोड़ जवाब दे सकते है। उन्होंने कहा कि संगठित ताकत के सामने दुष्ट ताकते एक पल भी नही ठहर सकती। उन्होंने बहराइच जनपद के विधान सभा सदस्यता प्रभारियों से सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा की।
श्री मिश्र ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बहराइच जनपद बाढ़ की विभीषिका से ग्रस्त होता है तथा जन धन की भारी क्षति होती है । इसके बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ से बचाव के कोई ठोस उपाय न किया जाना अत्यन्त निराशा जनक है। श्री मिश्र ने सरकार पर आई0एस0आई0 के लोगों को प्रश्रय देने तथा कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सामूहिक एकजुटता के आधार पर संगठन के कार्य करने का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर पीस पार्टी के अमित शुक्ला ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बैठक मे प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संयोजक शेषनारायण मिश्र, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष त्रिपाठी, विधायक मुकुट बिहारी वर्मा, प्रदेश मंत्री अनुपमा जायसवाल, सुरेश्वर सिंह, सावित्री बाई फुले, जटाशंकर सिंह, दद्न मिश्र, जिला संयोजक संचित सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com