मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग के लिए भारत के नंबर एक संस्थान आकाश ने श्रेष्ठ शैक्षिक समूहों में से एक बनने के अपने विजन को पुनर्जीवित करने का नया प्रयास किया है। संस्थान पूरे भारत में नैशनल टेलेंट हंट एक्जाम एएनटीएचई 2012 का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन योग्य छात्रों को डॉक्टर या इंजीनियर बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मदद प्रदान करने का संस्थान का लगातार तीसरा प्रयास है। पिछले साल एएनटीएचई 2011 में शामिल हुए 40,000 छात्र शीर्ष 800 छात्रों में शामिल होंगे। इस साल भी 10वें स्टैंडर्ड से 800 छात्र 14 करोड़ रुपये की मुफ्त पेशकश के लिए आकाश इंस्टीट्यूट के साथ कोचिंग के इस आजीवन अवसर के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
परीक्षा का आयोजन पूरे देश में विभिन्न केंद्रों पर दो चरणों में किया जाएगा। आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 26 नवंबर 2012 होगी और केंद्रों पर विलंब से स्वयं आवेदन जमा करने की अंतिम ताराीख 28 नवंबर 2012 होगी जिससे लेट फीस जुड़ी होगी।
एएनटीएचई 2012 का पहला चरण 2 दिसंबर 2012 (रविवार) को आरंभिक परीक्षा के साथ शुरू होगा और इसके परिणाम 11 दिसंबर 2012 को घोषित किए जाएंगे। परिणाम आकाश.एसी.इन बेवसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे जिस पर परीक्षा के दूसरे चरण के लिए क्वालीफाइंग करने वाले शीर्ष 3200 छात्रों के नाम शामिल होंगे। स्टेज-2 के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में टॉप 3200 में अपनी रैंकिंग के साथ साथ स्टेज-1 में छात्र को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com