उत्तर प्रदेश सरकार के भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास विभाग के मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह ने बताया है कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जल संग्रह विकास को बढ़ावा देने, वर्षा जल का संचयन करने, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन करने तथा फसलों, मानव एवं पशुधन पर सूखे के प्रभाव को कम करने के लिए प्रदेश में जल संग्रहण विकास सम्बन्धी परियोजना को लागू किया गया है। प्रथम चरण में प्रदेश के 15 जनपदों में यह योजना लागू की गयी है। इसमें ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, खीरी, इलाहाबाद, मिर्जापुर एवं सोनभद्र जनपद शामिल हैं। इन जनपदों के चयनित साठ विकास खण्डों में भी उक्त योजना को तत्काल संचालित करने एवं उसके निर्धारित मानकों के साथ समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है। प्रदेश के अन्य जनपदों में चरणबद्ध ढंग से इस योजना को लागू किया जायेगा तथा इस योजना से जुड़े अधिकारियों को नियमित समीक्षा करने तथा गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com