उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द सिंह गोप ने बताया है कि प्रदेष में संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत ‘ग्रामीण पेयजल नीति निर्धारण’ विषयक एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन शीघ्र ही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का क्रियान्वयन उत्तर प्रदेष में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिषन, पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन तथा उ0 प्र0 जल निगम द्वारा किया जा रहा है।
श्री गोप ने बताया कि राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिषन का उद्देष्य सामुदायिक सहभागिता पर आधारित परियोजनाओं का क्रियान्वयन करना है। उन्होंने बताया कि मिषन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर जल आपूर्ति, स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ाना तथा उनकी स्थिरता सुनिष्चित करके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है।
श्री गोप ने बताया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य के ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की नीति तैयार करने हेतु अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है तथा उनसे सुझाव मांगे गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com