उत्तर प्रदेश के निदेशक पशुपालन डा0 रूद्र प्रताप ने पशुपालकों को सलाह दी है कि वर्तमान मौसम में पशुओं में कई तरह की बीमारियां तेजी से फैलती हैं, जिनसे बचाव के लिये उनका टीकाकरण जरूरी है।
निदेशक पशुपालन ने बताया कि वर्तमान मौसम में पशुओं में लगडि़या रोग का प्रकोप बहुत तेजी से फैलता है अतः उसके बचाव के लिये बी0क्यू0 वैक्सीन का टीकाकरण करायें। इसके अतिरिक्त यह मौसम खुरपका-मुॅहपका रोग के लिये भी संवेदनशील है। अतः उनका एफ0एम0डी0 का टीकाकरण अवश्य करवा लें। इसी प्रकार बड़े पशुओं को गलाघोटू बीमारी से बचाने के लिये उनका एच0एस0 वैक्सीन से टीकाकरण करायें तथा बकरियों की पोकनी रोग से सुरक्षा हेतु पी0पी0आर0 वैक्सीन का टीकाकरण करायें।
डा0 रूद्र प्रताप ने बताया कि वर्तमान मौसम में अन्तः एवं वाह्य परजीवियों का प्रकोप हो जाता है, इसलिये इन परजीवियों की रोकथाम हेतु अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सालय में अपने पशुओं का उपचार करवायें। उन्होंने कहा है कि पशुओं को साफ-सुथरे एवं ऊॅचे स्थान पर बांधा जाय तथा सायंकाल में डांस मक्खी से बचाव हेतु धुंआ किया जाये।
निदेशक पशुपालन ने सलाह दी है कि किसान भाई खरीफ चारे की बुआई का कार्य यथाशीघ्र पूरा कर लें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com