पुष्टाहार का वितरण प्रत्येक शुक्रवार को किया जाय
वितरण की सूचना लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जाये
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी ने बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुष्टाहार का वितरण प्रत्येक शुक्रवार को कराया जाये। उन्होंने कहा कि पुष्टाहार के वितरण के लिए समस्त लाभार्थियों को भी सूचित कर दिया जाये कि पुष्टाहार का वितरण हर सप्ताह शुक्रवार को किया जायेगा।
यह निर्देश बाल विकास मंत्री ने आज समाज कल्याण निर्माण निगम के सभाकक्ष में आयोजित एक बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि पुष्टाहार का वितरण क्षेत्रीय विधायक, एम0एल0सी0, ब्लाॅक प्रमुख, ग्राम प्रधान एवं ग्राम समिति के सदस्यों के समक्ष कराया जाय, जिससे कि इस वितरण में पारदर्शिता बनी रहे और कोई भी लाभार्थी वंचित न रह जाये। उन्होंने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिये कि योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वितरण से पूर्व पुष्टाहार की भली-भांति जांच कर ली जाये ताकि किसी प्रकार की खराब सामग्री का वितरण न हो।
श्री गोबिन्द ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि शासन के संज्ञान में आया है कि आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्तियों में अनियमितता बरती जा रही है जो किसी भी दशा में ठीक नहीं है। इस सम्बन्ध में जो भी अधिकारी/कर्मचारी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि छः माह के अंदर ही विभागीय कार्यक्रमों को गति प्रदान की जाय और कार्यान्वयन की स्थिति में पर्याप्त सुधार लाया जाय।
इस अवसर पर राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा श्री वसीम अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभाग की छवि बनाने की जिम्मेदारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर होती है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम समय से एवं नियमानुसार पारदर्शिता के साथ संचालित किये जायें।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री सदाकान्त ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों का अनुपालन समय से कराया जायेगा। उन्हांेने कहा कि पहली सितम्बर से चालान सिस्टम लागू किया जायेगा।
बैठक में निदेशक बाल विकास पुष्टाहार श्री शम्भू नाथ व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व बाल विकास के जिला स्तरीय कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com