उत्तर प्रदेश की नगर निकायों में संविदा पर नियुक्त सफाई कर्मियों की सेवाएँ समाप्त नहीं की जाएँगी। इस सम्बन्ध में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तों एवं निदेशक, स्थानीय निकाय को प्रेषित एक परिपत्र द्वारा प्रमुख सचिव, नगर विकास, श्री प्रवीर कुमार ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश की नगर निकायों में अनियमित एवं मनमाने ढंग से नियुक्त किये गए संविदा कर्मियों की सेवाएँ समाप्त किये जाने के लिए जो शासनादेश विगत 23 जुलाई को जारी किया गया था वह संविदा पर नियुक्त सफाई कर्मियों पर लागू नहीं होगा और उनकी सेवाएँ समाप्त नहीं की जाएँगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने नगर निकायों में अनियमित एवं मनमाने ढंग से रखे गए संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त किये जाने के लिए पूर्व में निर्देश दिए थे ताकि इनकी वजह से नगर निकायों पर अनावश्यक रूप से बढ़ रहे वित्तीय बोझ को कम किया जा सके। श्री खां ने उस समय भी विधान सभा सदन के अन्दर व बाहर यह घोषणा की थी कि उनके इन निर्देशों के तहत नगर निकायों में संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मियों की सेवाएँ समाप्त नहीं की जायेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com