भारतीय जनता पार्टी लखनऊ केन्द्रीय योजना के तहत शहीद पथ तथा हवाई अड्डे के अन्र्तराष्ट्रीय टर्मिनल के निर्माण मे हुए भ्रष्टाचार की सी.बी.आई जांच की मांग की है। व जे0एन0यू0आर0एम0 योजना के अन्र्तगत हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से कहा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा सांसद श्री लाल जी टण्डन ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि शहीद पथ के र्निमाण तथा हवाई अड्डे के अन्र्तराष्ट्रीय टर्मिनल के उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय सांसद होने के बावजूद उन्हे आमान्त्रित नही किया गया उसके पीछे मुख्य कारण उपरोक्त दोनों कार्यो मे हुआ भारी भ्रष्टाचार है। श्री टण्डन ने कहा कि हवाई अड्डे के अन्र्तराष्ट्रीय टर्मिनल कार्य के शिलान्यास के अवसर पर अटल जी लखनऊ सांसद के रूप मे आमंत्रित थे तथा शहीद पथ के शिलान्यास अटल जी के प्रधानमंत्रित्व काल में हुआ।जिसमें केन्द्रीय भूतल परिवाहन मंत्री जनरल वी.सी. खण्डूरी व मंत्री की हैसियत से मैं उपस्थित था। उन्होंने इन कार्यो के उद्घाटन कार्यक्रम मे मंत्री द्वारा स्थानीय सांसद व शहीद पथ के उद्घाटन मे लखनऊ पूर्व के विधायक श्री कलराज मिश्र जी को कार्यक्रम मे न अमंत्रित किये जाने के निर्देश पर आश्चर्य व्यक्त किया।
श्री टण्डन ने कहा कि हवाई अड्डे के अन्र्तराष्ट्रीय टर्मिनल के र्निमाण मे हुए भ्रष्टाचार के कारण निर्माण की खामियों से यात्रियों के जीवन को खतरा है। श्री टण्डन गोमती नगर मे सीवर के गंदे पानी के भराव का कारण राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकरण के द्वारा शहीद पथ के कार्य में किया गया भारी भ्रष्टाचार तथा सीवर लाइन को तोड़ कर उसमे स्थान पर पिलर खड़ा करना व मिट्टी का भराव बताया गया। श्री टण्डन ने कहा कि पूरे लखनऊ शहर जलवृष्टि के कारण जलभाराव से त्रस्त है उसका कारण हैदर कैनाल के स्वाभाविक प्रवाह मे बीच-बीच मे पिलर का र्निमाण तथा नालों में जमे 10-12 फिट मोटी सिल्ट की सफाई न करना है। श्री टण्डन ने कहा कि पिछली बसपा सरकार के दौरान वी0आई0पी0 रोड़ पर हुए कार्यो के कारण नहर व नाले का स्वाभाविक प्रवाह अवरूद्ध कर दिया गया जिसकी वजह से आलमबाग का जल मवइय्या में भर रहा है परिणाम स्वरूप आम आदमी का आवगमन अवरूद्ध हो जाता है। श्री टण्डन ने कहा कि जे0एन0यू0आर0एम0 का कार्य नगर निगम के बजाय जल निगम के माध्यम से कराया गया कार्य पूरे नही हुए आधे अधूरे पड़े है परिणाम सीवर लाइनों का जाम होना तथा जगह-जगह सड़कों और कालोनियों मे जल भराव है। श्री टण्डन ने जे0एन0यू0आर0एम0 के तहत 1500 करोड़ के खर्च की जांच पड़ताल तथा अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए शहरी विकास मंत्री से हुई वार्ता की भी चर्चा की।
श्री टण्डन ने कहा लखनऊ नगर मे जल भराव तथा विधुत आपूर्ति की अव्यवस्था के कारण कानून व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अविलम्ब जल निकासी की समस्या तथा बिजली आपूर्ति की समस्या का निदान करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com