जिला सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सांसद श्री मती सीमा उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित संासद श्री रामशंकर कठेरिया,अध्यक्ष जिला पंचायत दौलत राम कुशवाहा, विधायक गण, छोटे लाल वर्मा, प्रताप सिंह बघेल, सूरजपाल सिंह, काली चरण सुमन, योगेन्द्र उपाध्याय, तथा परिवहन मन्त्री के प्रतिनिधि भगत सिंह चौहान ने चर्चा मेें भाग लेते हुए कार्यो में पारदर्शिताा को देखते हुए कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को समय से सुलभ कराने और कार्यो का स्थलीय निरीक्षण जन प्रतिनिधियों के साथ कराये जाने हेतु सुझाव दिया। जिस पर सर्व सम्पत्ति से सहमति प्रकट की गई।
बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। जनप्रतिनिधियों ने प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना के अन्र्तगत बनाई गई सड़को के रख रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने, योजनाओं में ग्रामीण सड़कों को प्राथमिकता देने तथा आपदा पीडि़तो को आवास की सुविधा दिये जाने की ओर ध्यान आकर्षित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि अब ओला वृष्टि को भी आपदा की श्रेणी में सम्मिलित कर लिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति कार्यों पर विस्तार से चर्चा कीगई। ग्रामों में स्थापित हैण्ड पम्प, टी0टी0एस0पी0 तथा अन्य पेयजल योजनाओं को सुचारू बनाने और कमियों को तत्परता से सुधारने के निर्देश दिये। जन निगम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित टी0टी0एस0पी0 तथा हैण्डपम्पों की स्थिति की जांच कराने हेतु कार्यदल गठन पर सहमति प्रकट की गई। इसी क्रम में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा जन संग्रहण प्रबन्धन कार्यक्र्रम में चैक डैम आदि के कार्यो की भी जांच कराने के निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार बताया कि बैक रिसर्च फाउण्डेशन के अन्र्तगत 15 पशु विकास केन्द्रों के संचालन हेमु लगभग 15 लाख रूपये अवमुति किये जा चुके है। इस वर्ष 5 नये केन्द्रों की स्थापना हेतु जनप्रतिनिधियों ने प्रस्ताव दिये।
परियोजना निदेशक रामरक्ष पाल यादव ने एजेण्डा के बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत की । महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (मनरेगा) में इस वर्ष 2012-13 में कुल रूपये लगभग 11 करोड़ 48 लाख के सापेक्ष जुलाई 2012 तक 4 करोड़ 3 लाख रूपये व्यय किये जाा चुके है। अब तक 140742 जाब कार्ड जारी किये जाा चुके हैं। स्वर्ण जयंती ग्रामा स्वरोजगार योजना में गत वर्ष 2889 स्वरोजगारियों तथा 425 समूहों में 4250 सदस्यों को लाभान्वित किया गया है।इस वर्ष 2489 स्वरोजगारियों तथा 546 समूहों का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि इन्दिरा आवास योजना में गत वर्ष 3347 लाभार्थियों को 45 हजार रूपये प्रति आवास की दर से धनराशि उपलब्ध कराकर 3347 आवासों का निर्माण कराया गया । इस वर्ष 3538 आवास निर्माण का लक्ष्य है। बैठक में डी0आर0डी0ए0 प्रशासन, भू- अभिलेखों का कम्प्युटरीकरण, सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम की प्रगति सेअवगत कराया।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिकायतों की
जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यो में पारदशर््िाता को देखते हुए कार्यो के पूर्ण विवरण की जानकारी जनप्रतिनिधियों को सुलभ करायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियो द्वारा पेयजल की स्थिति को संज्ञान में लेकर पेयजल आपूर्ति हेतु क्षेत्रवार कार्य योजना बनायें।
बैठक में विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com