उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया कलां गेजस्थल पर शारदा नदी का जल स्तर आज 153.750 मी0 रहा जो खतरे के जल स्तर से 0.13 मी0 ऊपर है। इसी प्रकार बाराबंकी जनपद में एल्गिनब्रिज गेजस्थल पर घाघरा नदी का जल स्तर 106.496 मी0 है जो खतरे के जल स्तर से 0.43 मी0 ऊपर है। फैजाबाद जनपद में अयोध्या गेजस्थल पर घाघरा नदी 92.830 मी0 है जो खतरे के निषान से 0.16 मी0 ऊपर है तथा सिद्धार्थ नगर में ककरही गेजस्थल पर बूढ़ी राप्ती का आज का जल स्तर 86.255 मी0 रहा जो खतरे के जल स्तर से 0.60 मी0 अधिक है।
भीमगौड़ा जनपद के हरिद्वार गेजस्थल पर गंगा नदी तथा बलिया जनपद के तुर्तीपार गेजस्थल पर घाघरा नदी खतरे के जल स्तर से 0.50 मी0 के अंतर्गत बह रही हैं इन नदियों का आज का जल स्तर क्रमषः 293.650 एवं 63.900 मीटर था जो खतरे के जल स्तर से 0.35 मीटर एवं 0.11 मी0 नीचे है।
आज 2.00 बजे जनपद भीम गौड़ा हरिद्वार गेजस्थल पर गंगा नदी का जल स्तर नीचे आ रहा है जबकि बाराबंकी में एल्गिन ब्रिज गेजस्थल, फैजाबाद में अयोध्या गेजस्थल तथा बलिया जनपद के तुर्तीपार गेजस्थल पर घाघरा नदी, बलरामपुर में राप्ती नदी तथा कुषी नगर जनपद के खड्डा गेजस्थल पर गण्डक नदी का जल स्तर बढ़ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com