भारतीय जनता पार्टी ने गन्ना किसानो के बकाये का त्वरित भुगतान कराने हेतु मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हस्ताक्षेप का आग्रह किया है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि करोडो़ रूपये किसानों का बकाया है। इस बकाये के भुगतान के लिए किसान आन्दोलन की राह पर है। 1800 करोड़ रूपये बकाया गन्ना मुल्य के भुगतान को लेकर दायर याचिकाओं पर पिछले दिनो सर्वाेच्च न्यायालय ने चीनी मिलो को 7 जुलाई तक तीन किस्तो मे भुगतान करने का आदेश किया था। आज भी किसान मारा-मारा फिर रहा है। भुगतान लम्बित है। मा0 सवोच्च न्यायालय के आदेशो की अनदेखी हो रही है।
श्री पाठक ने कहा कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली यह सरकार लगातार किसानों की समस्याओं के प्रति लापरवाही बरत रही है। केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियो के कारण गन्ना जैसी नगदी फसल का किसान बेहाल है। स्थिति यह है कि मानसून की बेरूखी और बिजली संकट से परेशान किसान अब उर्वरक की किल्लत से दुखी है। वितरण व्यवस्था दुरूस्त न होने के कारण खाद की कालाबजारी जारी है। सीमावर्ती जनपदों श्रावस्ती, महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर जनपदों के तस्करो की पौबारह है । कर्मचारियोे, अधिकारियों की मिली भगत के चलते बिचैलिए मालामाल हो रहे है।
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण पुराने स्टाक की दरो पर खाद किसानों को उपलब्ध कराने के दावे फेल हो गए है । किसान खाद नही पा रहे है सरकारी समितियो मे काबिज लोग पुरानी दरो पर उपलब्ध खाद ज्यादा से ज्यादा अपनी समितियों मे खरीद कर काला बाजारी करने मे लगे है। परिस्थितियां उत्पन्न हो गयी है कि सहकारी समितियों मे तालाबन्दी है किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है। युरिया के आवंटन की स्थिति यह है कि मांग के अनुरूप बाजार मे उपलब्ध नही है। जुलाई माह मे 3.30 लाख मैट्रिक टन के सापेक्ष मात्र 1.99 मैट्रिक टन की उपलब्धता के कारण इनकी ब्लैक मार्केटींग हो रही है।
श्री पाठक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हस्ताक्षेप का आग्रह करते हुए कहा कि गन्ना किसानों के भुगतान और बाजार मे उर्वरको की अनुउपलब्धता के मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही कराकर किसानों को राहत देने का कार्य कराये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com