जमीनी सच्चाई के आधार पर उ0प्र0 का विकास एवं बदलाव हो रहा - प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री
उत्तर प्रदेश में किसानों को समय पर खाद, बीज, कृषि रक्षा रसायन, तथा उपकरण आदि इनपुट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके लिए आर्थिक साधन जुटाने के लिए अधिक से अधिक किसानों को क्रेडिट कार्डो से आच्छादित किया जा रहा है। कृषि में नई तकनीक अपनाकर कृषि एवं कृषि से संबंधित उद्योगो का बहुमुखी विकास किया जायेगा।
यह विचार आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में सी0एन0बी0सी0 चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री आनन्द सिंह ने रखे। इस अवसर पर प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र ने कहा कि जमीनी सच्चाई के आधार पर उत्तर प्रदेश का विकास एवं बदलाव हो रहा है। व्यापक स्तर पर विकास एवं परिवर्तन लाने के लिए प्रदेश सरकार मजबूत नीति को लेकर कार्य कर रही है, सभी संस्थाओं, विभागों में गुणवत्ता एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ अवस्थापना सुविधाओं को मजबूत बनाया जा रहा है। छोटे-छोटे निवेशों से भी जन सामान्य को लाभ व सुविधा देने का हमारा मुख्य लक्ष्य है। ऊर्जा के अधिक उत्पादन के साथ कृषि की नई तकनीक को अपनाकर बहुमुखी विकास किया जा रहा है। जापान देश का उदाहरण हमारे समक्ष है।
पूर्व कृषि उत्पादन आयुक्त एवं कार्य वाहक मुख्य सचिव श्री बी0के0 शर्मा ने कहा कि कृषि में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जायेगा। कार्यक्रम में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने कहा कि प्रदेश में अनेकोें संसाधन उपलब्ध है। किसानों को नई तकनीक से जोड़कर कृषि का विकास किया जायेगा। सचिव उद्योग श्री संजय प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में निपुण एवं कुशल मैनपाॅवर उपलब्ध है इसका उपयोग होगा। इस अवसर पर सभी निजी चैनल्स, वरिष्ठ पत्रकार आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com