सिंचाई विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बूढ़ी राप्ती-नदी ककरही में खतरे के निशान 38 सेमी0 से ऊपर बह रही है। शारदा नदी पलिया कलां में तथा कुआनों नदी चन्द्रदीप घाट पर खतरे के निशान से क्रमशः 07 सेमी0 तथा 49 सेमी0 नीचे बह रही है।
इसी प्रकार घाघरा नदी का एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) पर इस समय जल स्तर 105.80 मीटर है जबकि इसका खरते का जल स्तर 106.07 मीटर है। ये नदी बढ़ रही है। खड्डा (कुशीनगर) में गण्डक नदी का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे 95.15 मीटर पर है और यह स्तर घट रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 48 घण्टों में उत्तर प्रदेश के कुछ स्थलों पर भारी वर्षा होने की सम्भावना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com