स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी शहीद चन्द्रषेखर आजाद की 106 वीं जयंती आज यहाॅं लखनऊ विष्वविद्यालय में शहीद स्मृति समारोह समिति उ0 प्र0 एवं उच्च अध्ययन षिक्षा संस्थान षिक्षा विभाग लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गयी।
मुख्य अतिथि श्री सुधीर विद्यार्थी ने शहीदे आजम चन्द्रषेखर आजाद के कृत्यों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि श्री आजाद ने आजादी की लड़ाई में बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि बहुत अधिक पढ़े-लिखे नहीं थे किन्तु वे कुषाघ्र बुद्धि के थे और तुरंत सही और स्टीक निर्णय लेते थे। इसलिए सरदार भगत सिंह जैसे, क्रान्तिकारी उनको अपना गुरू मानते थे। उन्होंने कहा कि श्री आजाद जी द्वारा देखा गया आजाद भारत का सपना आज भी अधूरा है। आज देष के चारों तरफ मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्ट्राचार का बोलबाला है। उन्होंने युवकों का आह्वान किया कि वे आगे आये और पूरी जिम्मेदारी, ईमानदारी से देष को प्रगति के पथ पर ले जाने एंव आजाद के सपनों के भारत का निर्माण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
विष्वविद्यालय के छात्र धासीराम, जबर सिंह, कल्पना वर्मा तथा ममता यादव ने श्री चन्द्रषेखर आजाद के जीवन पर संक्षिप्त में प्रकाष डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 अखिलेष चैबे, स्वागत भाषण यू0 सी0 वषिष्ठ तथा संचालन महामंत्री श्री उदय खत्री ने किया।
कार्यक्रम से पूर्व लखनऊ विष्वविद्यालय के परिसर में स्थापित चन्द्रषेखर आजाद, राजगुरू, सुखदेव और श्री भगत सिंह की मूर्तियों पर माल्र्यापण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में विष्वविद्यालय के छात्र तथा छात्रायें उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com