गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को विषिष्ट गंभीर रोगों के उपचार के लिए आरोग्य निधि के अन्तर्गत स्थापित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष्ठ से आर्थिक सहायता देने हेतु मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में गठित मण्डलीय समिति को समाप्त कर दिया गया है। यह जानकारी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल ने दी है। उन्होनें बताया कि अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय समिति को अधिकतम 1,50,000 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने हेतु प्राधिकृत किया गया है। इस धनराषि से अधिक के प्रकरण को महानिदेषक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की अध्यक्षता में गठित तकनीकी समिति को जिलाधिकारी सीधे संदर्भित करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य आरोग्य निधि (मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष) के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों का महानिदेषक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेष की अध्यक्षता में गठित तकनीकी समिति परीक्षण कर राज्य संचालन समिति के समक्ष प्रस्ताव उपलब्ध करायेगी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com