नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था राम भरोसे है। सफाई कर्मी ड्यूटी से गायब रहते हैं। ष्षहर की नालियाॅ चोक हो गई है।ं बीते दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बरसात से नगर के लगभग आधा दर्जन मोहल्लों में पानी भर गया है। मोहल्ले की गलियाॅ तो कीचड़ से पटी ही है, नाली का गन्दा पानी मोहल्लों के घरों में भर गया है जिससे मोहल्ले वासियों का जीना मुष्किल हो गया है। नगर के डिहवा मोहल्ला, विवके नगर, निराला नगर, ष्षास्त्री नगर, पल्टू का पुरवा, आदर्ष नगर तथा घोसियाना आदि मोहल्लों में लागों का घर से निकलना मुष्किल हो गया है। नगर पालिका परिषद की उदाषीनता के चलते नगर के मोहल्लों में सार्वजनिक ष्षौचालय नहीं बनाये गये हैं और न ही मूत्रालय की सुविधा है। इस वारिष के मौसम में अक्सर लोग गलियों में ही मल त्याग तथा पेषाब कर रहे है, जिससे बदबू व गन्दगी व्याप्त है। सफाई कर्मियों पर नगर पालिका के अधिकारियोें का नियन्त्रण न होने से माहल्लों की साफ-सफाई नहीं हो पाती है। बदबू व गन्दगी के बीच लोग रहने पर मजबूर है। नगर में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। नगर पालिका परिषद के अधिकारी यदि पूरे हालात पर सतर्क निगाह रखें तो महामारी को फैलने से रोका जा सकता है। जिसे लेकर नागरिकों में काफी आक्रोष व्याप्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com