- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने श्री प्रणब मुखर्जी को देश के 13वें राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति पद पर श्री प्रणव मुखर्जी के निर्वाचन पर हार्दिक बधाई देते हुये कहा है कि यह सांप्रदायिकता पर धर्म निरपेक्षता की जीत है। श्री मुखर्जी विद्वान, बुद्धिमान और सबको साथ लेकर चलने वाले नेता रहे हैं। राष्ट्रपति भवन में उनकी उपस्थिति गरिमापूर्ण रहेगी।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार श्री प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में देश और प्रगति करेगा।
- उत्तर प्रदेष विधान सभा के अध्यक्ष, श्री माता प्रसाद पाण्डेय, विधान परिषद के सभापति, श्री गणेष शंकर पाण्डेय, भूमि विकास एवं जल संसाधन मंत्री, श्री ओम प्रकाष सिंह, प्रोटोकाल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र एवं नियोजन राज्य मंत्री श्री फरीद महफूज किदवाई ने नवर्विाचित राष्ट्रपति श्री प्रवण मुखर्जी को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com