डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से कटेगें
अपर जिलाधिकारी(नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण प्रकाश ने सर्व साधारण को
सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के अन्तर्गत पडने वाले सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची से डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम एवं ऐसे मतदाता जिनके नाम के सामने फोटो चस्पा नहीं है, उनकी सूची निकाल कर बूथ लेविल आफिसरों के द्वारा डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन एवं मतदाताओं से फोटो एकत्रित करने एवं उनकी फोटो खींचने का कार्य किया जा रहा है। साथ-साथ ऐसे पात्र पुरूष/महिला नागरिक जो अर्हता 1.1.2012 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके थे, जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में सम्मिलित नही हो सका है, उनके नाम सम्मिलित कराने की कार्यवाही वर्तमान में चल रही है।
उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील है कि डुप्लीकेट मतदाताओं के भौतिक सत्यापन एवं फोटो एकत्रित करने में बूथ लेविल आफिसरों को सहयोग प्रदान करें। जिस मतदाता का नाम एक से अधिक स्थान पर मतदाता सूची में सम्मिलित है, तो वह अपना नाम एक जगह से स्वेच्छानुसार कटवा सकता है। साथ जिन मतदाताओं के नाम के सामने फोटो चस्पा नहीं है । वे कृपया बूथ लेविल आफिसर को अपने पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटो उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com