जिला विकास योजना की संरचना ग्राम पंचायत,क्षेत्र व जिला पंचायत,नगरीय निकाय वार
जनपदकी बारहवीं पंचवर्षीय योजना तथा जिला योजना संरचना इसी माह पूर्ण करें
जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया हेै कि जिला योजना समिति द्वारा जनपद की बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017) तथा वर्ष 2012-13 की जिला विकास योजना की संरचना ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत एवं नगरीय निकायवार की जा रही है। राज्य के संसाधनों से वर्ष 2012-13 के लिए 1,88,84 लाख रूपये (एक अरब 88 करोड 84 लाख रूपये) का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि शासनादेश, विभागीय निर्देशों तथा स्थानीय आवश्यताओं को ध्यान में रखते हुए योजना सरंचना का कार्य इसी माह पूर्ण करें।
जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार में आहूत समीक्षा बैठक में विभागवार प्रस्तुत प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
श्री चैहान ने कहा कि पंचवर्षीय योजना का कार्य पहली वार स्थानीय स्तर पर होना है। इसलिए अगले पांच वर्षो में विकास कार्यो के माध्यम से होने वाले कार्य और उपलब्ध होने वाले लाभ का आंकलन सावधानी पूर्वक किया जाये। उन्होंने कहा कि पंचवर्षीय योजना तैयार कर योजना आयोग को प्रस्तुत की जायेगी। जहां से स्वीकृति के उपरान्त पुर्न विनियोग सम्भव नही होगा। इसलिए दिशा निर्देशों का अध्ययन कर प्रस्ताव बनाये । भारत सरकार की जिन योजनाओं में राज्यांश देय है उन योजनाओं के साथ भारत सरकार द्वारा संचालित योजना जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना आदि के साथ प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं को भी सम्मिलित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि विकास योजना तैयार करने में पंचायती राज विभाग के सम्बन्धित अधिनियमों तथा शासनादेशों तथा नगर विकास विभाग अधिनियमों एवं शासनादेश में की गयी व्यवस्था को भी संज्ञान में लिया जाये। उन्होंने वचनबद्व व्यय , अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता, केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के लिए राज्यांश, दीर्घकालीन कार्याे को चरणवद्व करने, प्रस्तावित विकास कार्यो का स्थल चयन आदि के सम्बन्ध मंे मार्ग दर्शन दिया।
उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित योजना की विस्तृत टिपप्णी सहित विकास योजना, सचिव ग्राम पंचायत के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर क्षेत्र पंचायत को उपलब्ध करा दें। क्षेत्र पंचायत द्वारा उसके क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार योजनाओं को समेकित करते हुए क्षेत्र पंचायत की योजना जिला पंचायत को प्रस्तत करें। जिला पंचायत द्वारा क्षेत्र पंचायतो की विकास योजनाओं को समेकित कर अग्रसारित किया जाना है। उन्होने निर्देश दिये कि जिला पंचायत की इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लें। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद तथा नगर निगम द्वारा विकास योजना तैयार कर सीधे जिला योजना समिति को सदंर्भित की जानी है।
बैठक में अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं सचिव जिला योजना समिति चित्रा दुबे ने संरचना के सम्बन्ध में निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, डी0एफ0ओ0 एन.के. जानू , जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी टी0सी0 पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com