समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पूरा ध्यान है। ग्रामीण विकास के लिए अपने बजट में उन्होने पर्याप्त धनराशि रखी है। इसके साथ ही उन्होने ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए भी योजनाएं बनाई है। छोटे-मोटे उद्योगों के जरिए अल्पवेतन भोगी वर्ग को बड़ी राहत मिल सकती है। प्शुधन, मत्स्य, लघु उद्योग आदि के माध्यम से प्रदेश के कई क्षेत्रों के हालात में बदलाव लाये जाने की भूमिका बन रही है।
प्रदेश के गांवों में समग्र पशुपालन विकास के कार्यक्रम चलाए जाने का लक्ष्य है जिसमें चयनित ग्रामों को आधुनिक पषुधन प्रक्षेत्र के रूप में विकसित किया जा ना है। पषु रोग अनुसंधान सेवाओं एवं पशु स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु 15 करोड़ रूपए बजट में रखे गए है। प्रदेश में उन्नत पशु प्रजातियों को उपलब्ध कराये जाने के लिए ब्रीडर फार्मर योजना लागू की जा रही है। इससे किसानों की 20 दुधारू एवं प्रजनन योग्य मानक प्रजाति के पष्ुाओं के क्रय हेतु मदद मिलेगी। प्रदेश में बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए बरबरी नस्ल अथवा स्थानीय प्रजाति की बकरी इकाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। मुर्गी पालको को लाभकारी मूलय दिलाने के लिए ब्रायलर पालन योजना के संचालन तथा कुक्कुट उत्पादन में उद्यमिता विकास का निर्णय लिया जा चुका है।
मत्स्य पालन से भी अतिरिक्त आय के स्रोत खुलते हैं। प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के अंत तक मत्स्य उत्पादन का स्तर 4Û60 लाख मीट्रिक टन लाये जाने का लक्ष्य रखा है। मछुआ समुदाय के समिति के सदस्यों/सक्रिय मत्स्य पालको को दुर्घटना बीमा योजना से आच्छादित कराया जाएगा। मछुआ समुदाय के आवास विहीन 1500 मछुआ परिवारों को 50,000 रूपए प्रति आवास की दर से निःशुल्क आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी।
वित्तीय वर्ष 2012-13 हेतु 50,000 सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों की स्थापना का लक्ष्य हैं जिसके अंतर्गत चार लाख व्यक्तियों हेतु नए रोजगार के अवसर सृजित हो सकेगें। प्रदेश के हस्तशिल्पियों के माल के विपणन की समुचित व्यवस्था किए जाने के लिए हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना के लिए भी समुचित बजट की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी तरह हथकरघा क्षेत्र के बुनकरों के लिए एक नई आर्थिक पैकेज योजना प्रस्तावित है, जिसके अंतर्गत प्राथमिक हथकरघा समितियों, शीर्ष सहकारी समितियों तथा व्यक्तिगत बुनकरों को ऋणमुक्त किए जाने हेतु 50 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। लगभग 17,000 बुनकरों को एकीकृत हथकरघा विकास योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा जिसके लिए 33Û25 करोड़ रूपए बजट में रखे गए है।
प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार का लक्ष्य गरीब, असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट लाना है। समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के सम्पन्न होने पर ही प्रदेश वास्तव में खुशहाल बन सकेगा। मुख्यमंत्री जी उसी दरिद्र नारायण की लड़ाई लड़ रहे हैं और उसे भी सामान्य जीवन जीने के साधन मुहैया कराने में लगे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com