भारतीय जनता पार्टी ने विना मान्यता के चलाए जा रहे विद्यालयों तथा शिक्षा की निरंतर गिरती गुणवत्ता पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की है। भाजपा प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में मसरूम की तरह विद्यालय कालेज बिना किसी मानक तथा गुणवत्ता के चलाए जा रहे है वह गम्भीर चिन्ता का विषय है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से शिक्षक संघ ने 351 फर्जी विद्यालयों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक को दी है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 119 विद्यालयों के खिलाफ एफ0 आई0 आर0 दर्ज करने हेतु डाी0आई0जी0 को सूची दी है इससे इस बात का सहज आंकलन किया जा सकता है कि यदि केवल लखनऊ महानगर में 2000 फर्जी विद्यालय चलाएं जाने के आशंका शिक्षा विभाग का जिम्मेदार अधिकारी व्यक्ति कर रहा है। तो समूचे प्रदेश का क्या हाल होगा?
श्री तिवारी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षा ने उद्योग का रूप ले लिया जिसमे अनाप-शनाप ढ़ग से छात्रों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। गुणवत्ता का यह हाल है कि यदि विद्यालयों मे शिक्षकों की पात्रता का परीक्षण किया जाय तो सम्भवतः 10ः शिक्षक ही उपयुक्त पात्रता के पाए जायेगें। विद्यालयों के पास खेल के मैदान तो सम्भवतः 5ः विद्यालयों के पास ही उपलब्ध होंगे। इण्टर कालेज/ डिग्री कालेज मे विज्ञान प्रयोगशालाओं तथा प्रयोगशाला मे छात्रों को विज्ञान का व्यावहारिक शिक्षा देने वाले विद्यालयों का प्रतिशत 1ः ही होगा। यही हाल पुस्तकालयों का है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उ0प्र0 का गौरव तभी बढ़ सकता है जब यहां की शिक्षा व्यवस्था गुणवत्ता के मानक को पूरा करती हो। विकास प्राधिकरण ने विद्यालयों हुतु जो जमीन विद्यालय प्रबंधन समितियों को दिया उसमे 20ः गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की शर्त अनुबन्ध मे शामिल है परन्तु इसका अनुपालन न हो पाना शासन व्यवस्था की पूर्ण असफलता है।
श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्चशिक्षा/तकनीकी/चिकित्सा सभी क्षेत्रों मे शिक्षा के व्यवसायीकरण ने शिक्षा के गुणवत्ता के स्तर को फर्जी सर्टीफिकेट तथा डिग्री बांटने के स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है।
श्री राजेन्द्र तिवारी ने मुख्यमंत्री से समूचे प्रदेश में शिक्षा की हालात को सुधारने हेतु कड़े कदम उठाने तथा इसे व्यवसाय क्षेत्र से वापस शिक्षा क्षेत्र में बदलने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com