राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव ंिसंह ने आज किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान न किये जाने से जनता में व्याप्त असंतोष को लेकर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। उन्होेंने बताया कि किसानो को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है और जो मिलती भी है वह कालाबाजारी में जिससे किसान बिचैलिये से औने पौने दामों में लेेने को मजबूर है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सीतापुर, तथा पश्चिम उ0प्र0 के जे0पी0 नगर, मेरठ के साथ अन्य कई शहरों में बिजली की भारी किल्लत से जनता अत्यन्त परेशान है जिससे कई जिलों में आन्दोलन एवं हिंसक घटनाएं हो रही हैं और जनता धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है तथा पुलिस द्वारा उन बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया जा रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है परन्तु सरकार मूक बनी हुयी है। इस पर गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उन्होेंने बताया कि अगर जल्द ही किसानों को उनको गन्ने का उचित मूल्य, खाद की कालाबाजारी से किसानों को निजात, बिजली की भारी किल्लत से छुटकारा दिलाने एवं राज्य में शान्ति एवं कानून व्यवस्था में सुधार न किया गया तो किसान अब अपना शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा और राष्ट्रीय लोकदल सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आन्दोलन करने को बाध्य होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com