उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेतु एवं पहंुच मार्गों के कार्यों को सुचारू रूप से सम्पादित कराये जाने के उद्देश्य से वर्तमान में कार्यरत आठ ब्रिज एण्ड रोड खण्डों को सामान्य खण्ड़ों की भांति पुनस्र्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
निर्माण-खण्ड (ब्रिज एण्ड रोड) आगरा को पुनस्र्थापित करके निर्माण -खण्ड-2 आगरा कर दिया गया है। इसी प्रकार निर्माण-खण्ड (ब्रिज एण्ड रोड) इलाहाबाद अब निर्माण-खण्ड-3 इलाहाबाद, निर्माण खण्ड (ब्रिज एण्ड रोड) बरेली, निर्माण-खण्ड-1 बरेली, निर्माण -खण्ड (ब्रिड एण्ड रोड) गोरखपुर, निर्माण-खण्ड-3 गोरखपुर, निर्माण-खण्ड (ब्रिज एण्ड रोड) झांसी, निर्माण-खण्ड-3 झांसी, निर्माण खण्ड (ब्रिज एण्ड रोड) कानपुर, निर्माण-खण्ड-1 कानपुर, निर्माण खण्ड (ब्रिज एण्ड रोड) मेरठ, निर्माण-खण्ड-1 मेरठ तथा निर्माण खण्ड (ब्रिज एण्ड रोड) फैजाबाद को निर्माण खण्ड-1 फैजाबाद के रूप में पुनस्र्थापित किया गया है।
पुनस्र्थापित निर्माण खण्डों के नियंत्रक अधिकारी सम्बन्धित वृत्त के अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग होंगे।
इसके अतिरिक्त लघु सेतुओं एवं पहंुच मार्गों एवं दीर्घ सेतुओं के पहंुच मार्गों का निर्माण कार्य पूर्व की भांति लोक निर्माण विभाग के सामान्य खण्ड, जिसके अन्तर्गत यह कार्य आता है, उसी के द्वारा सम्पादित किया जायेगा एवं लोक निर्माण विभाग के सम्बन्धित क्षेत्र के अधीक्षण अभियन्ता व मुख्य अभियन्ता को उनका नियंत्रक अधिकारी नामित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com