समाज कल्याण, अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह वर्मा ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए कहा है कि शासन स्तर से उनकी सभी समस्याओं का निराकरण अतिषीघ्र किया जायेगा। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को निर्देंष दिये कि जिला योजनाओं की बैठक में शामिल होकर अपनी परेषानियों को जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को अवगत करायें। श्री वर्मा ने कहा कि श्ूतपूर्व सैनिकों/उनकी विधवाओं को जो भी समस्यायें आयेगी उनके निराकरण और कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारियों को निर्देंष दिये कि सैनिकों/उनकी विधवाओं के पास यदि फोन है तो वे उनका नम्बर अपने कार्यालय में अवष्य नोट कर लें, जिससे कि आवष्यकता पड़ने पर तत्काल उनकी मदद की जा सकें। श्री वर्मा ने कहा कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को कम से कम 2 वर्ष का सेवा विस्तार देने के लिए जल्दी ही शासन स्तर पर निर्णय लिया जायेगा।
श्री नरेन्द्र सिंह वर्मा आज सैनिक कल्याण विभाग के कार्यों की पहली समीक्षा बैठक कैसरबाग स्थित सैनिक कल्याण निदेषालय में कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष में देष के ज्यादा भूतपूर्व सैनिक रहते है, जिनमें से कुछ बाहर से भी आकर बस गये है। श्री वर्मा ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को निर्देंष दिये कि भूतपूर्व सैनिकों की, सोलर लाइट्स, नल, बिजली, हैण्डपम्प जैसी मूलभूत आवष्यकता को वहां के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से मिलकर पूरा करवायें।
प्रमुख सचिव श्री सदाकान्त ने बैठक में कहा कि अगली समीक्षा बैठक में भूतपूर्व सैनिकों/उनकी विधवाओं की समस्याओं को ज्यादा से ज्यादा लायें ताकि उनका तेजी से निराकरण किया जा सके। उन्होनंे सैनिक कल्याण विभाग में खाली पदों को गम्भीरता से लेते हुए सैनिक कल्याण निदेषक को इन्हें आगामी अगस्त तक हर हाल में भरने के निर्देंष दिये। उन्होंने कहा कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी/सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र शुरू कर दी जाये। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में सैनिक कल्याण कार्यालय नहीं है वहां नये कार्यालय खोलने के लिए शासन स्तर से जल्द निर्णय लिया जायेगा। प्रमुख सचिव ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को निर्देंष दिया कि प्रत्येक महीने में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु कमेटी की बैठक अवष्य बुलाये तथा जिस विभाग की समस्या हो उसके अधिकारी को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहें, जिससे संबंधित अधिकारी से समस्या का निराकरण करवा सकें।
इससे पूर्व सैनिक कल्याण निदेषक ने राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह वर्मा तथा प्रमुख सचिव श्री सदाकान्त का स्वागत किया तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों का परिचय भी कराया। बैठक में सैनिक कल्याण निदेषक, विषेष सचिव, अतिरिक्त निदेषक के साथ ही सभी जिलों के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com