उत्तर प्रदेष में किसानों को उर्वरकों की कोई कमी का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 में कुल 85.6 लाख टन उर्वरकों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जो गत वर्ष के उर्वरक वितरण की तुलना में 7.84 लाख टन अधिक है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेष में फास्फेटिक उर्वरकों के साथ-साथ यूरिया की अत्याधिक मांग को देखते हुए इस वर्ष प्रथम बार फास्फेटिक उर्वरकों के 8 लाख टन के साथ-साथ 3 लाख टन यूरिया की प्रीपोजीषनिंग की गई है, इससे सहकारी समितियों पर इसे स्टाॅक करने से फास्फेटिक उर्वरकों की भरपूर उपलब्धा सुनिष्चित हो सकेगी।
किसानों के लिए फास्फेटिक उर्वरकों में पुराने मूल्य वाला लगभग 8 लाख टन फास्फेटिक उर्वरक पहले से ही उपलब्ध है जो पूरे खरीफ की जरूरत के लिए पर्याप्त है। फास्फेटिक उर्वरकों की पैकिंग पर उनके मूल्य भी छपे हैं। इस संबंध में निर्देंष दिये गये हैं कि किसी भी दषा में फास्फेटिक उर्वरक छपे हुए मूल्यों से अधिक मूल्य पर न बेंची जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com