भारतीय जनता पार्टी ने राज्य मे उत्पन्न हुए बिजली संकट को सपा सरकार के कुप्रबंधन का परिणाम बताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिस करिश्माई तंत्र के सहारे रमजान मे निर्वाध विधुत आपूर्ति करायेगें उसे अभी क्यो नहीं प्रयोग करते।
राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अभी हाल ही में कहा कि रमजान के दौरान निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाएंगी। जिस बिजली घर अथवा करिश्माई तंत्र के सहारे रमजान के दौरान निर्वाध रूप से बिजली देने का मुख्यमंत्री वादा कर रहे उसे अभी क्यो नही प्रयोग कर देते। उ0 प्र0 में अब तक दो दर्जन से भी अधिक जिलों में बिजली संकट को लेकर कानून व्यवस्था का संकट खड़ा हुआ है। राज्य की बदहाल विधुत व्यवस्था को लेकर आम आदमी सड़क पर है। जगह-जगह घेराव प्रदर्शन हो रहे है। स्थिति यह हो गई है की जनता के सम्र्पक में रहने वाले बिजलीकर्मी सर्वाधिक जनता के निशाने पर है। जगह-जगह हो रहे धरने प्रदर्शन के कारण राज्य के बिजलीघर भी असुरक्षित हो चले है। बिजली समस्या को लेकर हो रहे धरना-प्रदर्शन में तोड़फोड़ और मारपीट तक की घटनाएं हो रही है।
उन्होंने कहा राज्य में उत्पन्न बिजली संकट के लिए सपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहाकि सरकार ने बिजली की मांग के अनुरूप आपूर्ति करने के लिए कोई योजना ही नही बनाई। सरकारी तंत्र के कुप्रबंधन के हालात यह है कि उ0 प्र0 पावर कारर्पाेरेशन के पास न तो बिजली है और न बिजली खरीदने के लिए पैसा। उ0 प्र0 पावर कारर्पोरेशन राज्य के लगभग सवा करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने में असफल हो रहा है। बिजली बोर्ड पर लगभग चैतीस हजार करोड़ की देनदारी है।
श्री पाठक ने कहा कि राज्य में पैदा हुए बिजली संकट की हालात यह है कि सरकार की नाक के नीचे राजधानी लखनऊ में लोग रोज सड़को पर उतर रहे है। कई-कई स्थानों पर 30 से 35 घण्टे तक लगातार विधुत आपूर्ति बाधित हो रही है। आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। इंदिरा नगर गोमतीनगर, जानकीपुरम, चैक, निशातगंज इलाकों मे ट्रांसफार्मर जलने के बाद बदले तक नही जा रहे है। कानपुर , बरेली, मुरादाबाद, आगरा, गोरखपुर, बनारस, अलीगढ़, सहित कई अन्य महानगरों में जनता बिजली संकट से परेशान होकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रही है। देवरिया, मऊ, बस्ती, बांदा, मुजफ्फरपुर, हापुड़ आदि स्थानों पर जाम लग रहे है जनता सड़को पर है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिजली को भी राजनीति से जोडते हुए एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए एक समय विशेष पर निर्वाध रूप से आपूर्ति की बात कर रहे है। श्री पाठक ने आरोप लगाया कि सपा सरकार आम जन की मूलभूत आवश्यकताओं बिजली-पानी को भी संप्रादयिकता का चश्मा पहनकर बांटना चाहती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com