भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती ने मुसलिम बालिकाओं को आर्थिक मदद देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने इस फैसले को तुष्टीकरण एवं समाज को बांटने वाला बताया है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह मुसलिम बालिकाओं को आर्थिक मदद देने के खिलाफ नहीं है, लेकिन सरकार को मुसलिम बालिकाओं के साथ-साथ समाज की सभी बालिकाओं की चिंता कर उनके लिए भी आर्थिक मदद करने का प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले में केवल मुसलिम वर्ग का ध्यान रखा गया है जिसमें तुष्टीकरण की साजिश नजर आती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर अपने फैसले पर दोबारा विचार कर सबके लिए विचार नहीं किया तो समाज की बाकी बालिकाओं के साथ वह सरकार का घेराव करेंगी।
राज्य सरकार के इस फैसले को घातक बताते हुए साध्वी भारती ने कहा कि यह राज्य को बांटने वाला है। एक राज्य में दो सिद्धांत नहीं चल सकते। सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए बनी है, न कि किसी का तुष्टीकरण करने के लिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com