जल की एक एक बूंद बचाने का संकल्प लें
जिलाधिकारी अजय चोैहान ने अपील की है कि जल स्रोतो को प्रदूषित होने से बचाने के प्रयत्नों के साथ साथ पानी का संयमित उपयोग पर भी ध्यान दें। भूजल हम सब की बहुमूल्य धरोहर है इसका अपव्यय न करें। वर्षा जल संचयन कर भूजल संरक्षित करे और जल की एक एक बंूद बचाने का संकल्प ले।
उन्होनें कहा है कि जल प्रकृति का अनुपम उपहार है जिसके बिना जीवन की कल्पना ही नही की जा सकती है। हम अपनी जीवन प्रणाली को उचित दिशा मे विकसित करें और जल स्रोतों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन करंे। विभिन्न क्षेत्रो में जल के उपयोग कम करने एवं संरक्षण करने की ऐसी बहुत सी छोटी-छोटी गतिविधियां सुझाई गई है। रोजाना के कार्यो मे- ब्रुश करते समय शेब करते समय, नहाते/कपडे धोते समय, सफाई तथा वाहन को धोने समय बाल्टी/मग का प्रयोग करें और बेवजह नल खुला न छोडे।
उन्होनें कहा है कि भूजल संरक्षण, इसके विवेक युक्त दोहन व उपभोग, सतही तथा भूजल के सहयुक्त विकास एवं उपयोग के प्रति जन जागरूकता हेतु सरकारी संस्थानों के साथ ही सामाजिक संगठनो का भी सक्रिय सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होंने बताया है कि जनपद स्थित सभी कार्यालयाध्यक्षों को शासन के निर्देशानुसार 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह को सफल बनाने के निर्देश दिये गये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com