02 अगस्त तक प्रगति रिपोर्ट दें
उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार ने सभी सम्भागीय अधिकारियों एवं उप परिवहन आयुक्तों को निर्देश दिये हैं कि आगामी 30 जुलाई तक प्रदेश में पंजीकृत सभी यात्री वाहनों का सधन निरीक्षण कर वाहनों में लगी सीटों के आधार पर ‘‘कर’’ का निर्धारण करें तथा इसकी प्रगति रिपोर्ट 02 अगस्त तक उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि भविष्य में लोक सेवा वाहनों (यात्री वाहनों) का पंजीकरण अथवा फिटनेस प्रमाण पत्र नवीनीकृत करते समय यह सुनिश्चित किया जाय कि वाहनों में उतनी ही सीटें लगी हों, जितनी पंजीयन पुस्तिका में अंकित हो।
परिवहन आयुक्त ने सभी आर0टी0ओ0 एवं डी0टी0सी0 को भेजे गये अपने निर्देश में कहा है कि इस तरह की शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि जनपदों में यात्री वाहनों द्वारा स्वीकृत सीट क्षमता से अधिक सीटें लगाकर यात्री ढोये जा रहे हैं, जबकि इनसे स्वीकृत सीट के आधार पर ‘कर’ लिया जा रहा है। इस प्रकार इन वाहनों द्वारा टैक्स की चोरी की जा रही है। इसी तरह ए0सी0बसों से साधारण बसों की दर से टैक्स लिया जाना अत्यन्त गम्भीर प्रकरण है। इससे यह परिलक्षित होता है कि विभागीय अधिकारी कर अधिरोपित (लगाने) करने एवं इसकी वसूली के प्रति सजग नहीं हैं। इस तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य में लगे अधिकारी सघन चेकिंग कर,ें जिससे कर राजस्व की चोरी को रोका जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com