उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी ने कहा कि शिक्षक मेहनत व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का वहन कर बच्चों को केवल केवल उनकी जो भी समस्या होगी, उसको हम दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्था वो कारखाना है जहां से समाज का प्रत्येक व्यक्ति तैयार हो कर अपने देश व प्रदेश को आगे बढ़ाता है। शिक्षक समाज को शिक्षित-प्रशिक्षित करता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह वक्तव्य आज यहां गन्ना संस्थान स्थित प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सम्मान समारोह में दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जो मांग पत्र दिया गया था उस पर बिन्दुवार चर्चा कर लगभग सभी समस्याओं को हल करने हेतु सहमति बनी, जिसमें प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय/सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय को 17140 तथा प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय को 18150 का वेतनमान प्रदान करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है तथा प्रमुख सचिव वित्त को भी दिया गया है। शिक्षा अधिकार अधिनियम के नाते मृतक आश्रित सम्वर्ग में शिक्षकों की नियुक्ति में जो बाधा आयी है उसके संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री केन्द्र सरकार श्री कपिल सिब्बल जी को पत्र भेजा जा रहा है। उर्दृ एवं सी0पी0एड शिक्षकों, को नोशनल वरीयता प्रदान करने हेतु विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है तथा मांग पत्र में जिन समस्याओं का जिक्र किया गया था उन्हें यथाशीघ्र हल कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप की समस्त समस्यायें हल करने में हमारी तथा हमारी सरकार की प्राथमिकता है तथा साथ ही साथ आपसे भी अपेक्षा है कि विद्यालयों में स्वस्थ पठन-पाठन का माहौल तैयार करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।
उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के संरक्षक श्री अभिमन्यु प्रसाद तिवारी ने कहा कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापनरत शिक्षकों को वर्ष में कम से कम 220 दिन से अधिक पढ़ाने का अवसर देने, उनसे अध्यापन कार्य के अतिरिक्त किसी अन्य कार्य को न लिये जाने के निर्णय बेसिक शिक्षा मंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि शासन स्तर से इसी प्रकार सहायता व सहयोग मिलता रहे तो प्रदेश की शिक्षा की अवधारणा ही बदल जायेगी।
समारोह में उत्तर प्रदेश के प्रादेशीय शिक्षक संघ के महामंत्री श्री सुशील कुमार पाण्डेय भी सम्बोधन किया। इस अवसर पर मंत्री को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। इसी के साथ मंत्री द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com