चुनाव प्रक्रिया की पूर्ण रूप से वीडियोग्राफी होगी
आज प्रमुख सचिव विधान सभा एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर (राष्ट्रपति चुनाव-2012) श्री प्रदीप कुमार दुबे की अध्यक्षता में राष्ट्रपति चुनाव संबंधी कार्यों एवं इसमें तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी। आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मतपत्र एवं मतपेटिका लखनऊ आ गयी तथा इनको स्ट्रांग रूम में सील भी किया गया तथा इसको मतदान के दिन 19 जुलाई को मतदेय स्थल पर प्रेक्षक की उपस्थिति में ले जाया जायेगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रपति चुनाव एवं उससे जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी की जायेगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति का चुनाव 19 जुलाई, 2012 को पूर्वान्ह 10ः00 से सायं 5ः00 बजे तक सचिवालय स्थित तिलक हाल में होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश विधान सभा के 403 निर्वाचित सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक सदस्य के मत का मूल्य 208 है। मतदान पर्ची सचिवालय स्थित कक्ष संख्या-80 से वितरित की जायेगी तथा मतदेय स्थल पर 04 टेबुल लगायी जायेंगी, जिसमें टेबुल-क पर लोकसभा व राज्यसभा के ऐसे सदस्य जो निर्वाचन आयोग से लखनऊ में मत देने के लिये अनुमति प्राप्त किये हों, टेबुल-ख पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या-1 से 149, टेबुल-ग पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या-150 से 279 तथा टेबुल-घ पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या-280 से 403 तक के सदस्यगण अपने-अपने निर्धारित मतदान कोष्टक में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव के कवरेज हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र के आधार पर ही कवरेज होगा। श्री दुबे ने यह भी बताया कि सूचना निदेशक एवं सचिव श्री अमृत अभिजात द्वारा चुनाव प्रक्रिया एवं वीडियोग्राफी के लिये सूचना विभाग से सहायक निदेशक श्री मुरलीधर सिंह, कैमरामैन श्री दिनेश चन्द्र पाण्डेय, श्री पूरन चन्द्र तिवारी तथा श्री संदीप पाण्डेय की (रिजर्व) ड्यूटी लगायी गयी है। यह अधिकारी पूरे चुनाव प्रक्रिया का वीडियोग्राफी करेंगे तथा इसकी वीडियोग्राफी को भी निर्वाचन आयोग तत्काल भेजने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के आदेश दिनांक 07.07.2012 के अनुसार सहायक रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध करायेंगे। इन कार्यों के गहन समीक्षा एवं निर्देशन हेतु विधान सभा के विशेष सचिव एवं दूसरे सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री अनिल कुमार द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। पत्रकारों के बैठने के लिये विधान सभा में प्रेसरूम तथा वी0आई0पी0 कैंटीन में व्यवस्था है। चुनाव में तैनात कार्मिकों के प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन हेतु संयुक्त सचिव श्री सर्वोदय गुप्ता की तैनाती की गयी है। राष्ट्रपति के चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा सचिवालय द्वारा विधान सभा के लगभग 4 दर्जन अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com