- अतिक्रमण के दौरान हटाये गये अनाधिकृत अध्यासियों के पुनर्वासन की कार्य योजना बनाकर अध्यासियों की पुर्नस्थापना एवं उनके आवास की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाये: मुख्य सचिव
- मुख्य सचिव द्वारा कुम्भ मेला कार्यों की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने प्रमुख सचिवों/सचिवों को निर्देश दिए हैं कि कुम्भ मेले में अपने विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण इलाहाबाद जाकर अपने अधिकारियों के साथ करना सुनिश्चित करें ताकि सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यों में और अधिक तेजी लाकर निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय से कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद शहर को आगामी कुम्भ मेले में अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने हेतु नियमित अन्तराल पर निरन्तर अतिक्रमण विरोधी अभियान सख्ती के साथ चलाया जाये ताकि आवागमन के लिए कोई मार्ग अवरूद्ध न हो। उन्होंने मण्डलायुक्त चित्रकूट, वाराणसी तथा मिर्जापुर को भी निर्देश दिए कि कुम्भ मेले के दौरान आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु अपने-अपने शहरों में भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करा लें ताकि कुम्भ मेले से वाराणसी, चित्रकूट, विंध्याचल, अयोध्या आदि तीर्थ स्थलों में जाने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि उनके द्वारा सम्पादित कराये जा रहे कार्यों में अन्य किसी विभाग की सम्पत्ति का नुकसान न होने दें और कार्य के साथ ही मलबा हटाने का कार्य भी साथ-साथ चलाते रहें। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत एवं निर्माण आदि कार्य प्रत्येक दशा में 15 दिसम्बर तक अवश्य पूर्ण करा लिये जायें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुम्भ मेला, 2013 के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के दौरान हटाये गये अनाधिकृत अध्यासियों के पुनर्वासन की कार्य योजना बनाकर उनके पुर्नस्थापना एवं उनके आवास की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन द्वारा पोल शिफ्टिंग का कार्य माइलस्टोन्स के लिए निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला कार्यों की गुणवत्ता का थर्ड पार्टी से निरीक्षण भी कराया जायेगा।
श्री उस्मानी ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा 31 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है, जिसका परीक्षण कर वित्तीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में आने वाले विदेशी तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए खोया-पाया केन्द्रों में विभिन्न भाषाओं का प्रयोग कराया जाये ताकि अन्य भाषा के लोगों को आवश्यक जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आलोपीबाग में निर्माणाधीन उपरगामी सेतु के नीचे सौन्दर्यीकरण एवं हार्टीकल्चर का विकास तथा इलाहाबाद में स्वराज भवन एवं आनन्द भवन के समीप फुटपाथ निर्माण एवं सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र कराया जाये। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक शौचालय बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अध्यक्षता में गठित उपसमिति द्वारा तत्काल बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि शौचालयों की सफाई के लिए पर्याप्त सफाई कर्मियों के साथ-साथ इन्सपेक्टर एवं पर्यवेक्षकों की तैनाती हेतु आयुक्त इलाहाबाद मण्डल से समन्वय स्थापित कर तत्काल प्रस्ताव बना लिया जाये। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों को प्रतिदिन कम से कम 01 लाख लीटर दूध की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु अमूल दुग्ध प्राप्त सहमति के अनुसार तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास, श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव गृह, श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, सचिव सिंचाई, श्री एस0पी0 गोयल, मण्डलायुक्त इलाहाबाद, श्री देवेश चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com