सैफई के ‘जनता दर्शन’ में सुनी शिकायतें, कहा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण भी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जनसमस्याओं के त्वरित निदान पर अमल शुरु हो गया है और कुछ ही समय में इसके परिणाम सामने आना शुरु हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री आज सैफई स्थित नुमाइश पंडाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए कृत संकल्प है। राज्य में कृषि उत्पादों तथा फसलों की उचित कीमत दिलाने के साथ-साथ कृषि सम्बन्धी अन्य सुविधाएं भी मुहैय्या कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जो वायदे किये हैं, उन पर अमल होना प्रारम्भ हो गया है, लैपटाप/टैबलेट का वितरण तथा कन्या विद्याधन जैसी योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए जितने भी वायदे किये हैं, उनको पूरा करने के लिए प्रभावी निर्देश दे दिये गए हैं। विकास कार्यों के लिए बजट में समुचित प्रावधान कर लिए गए हैं ताकि धन के अभाव में किसी भी योजना का कार्य बाधित न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें अच्छी बनें और बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसके लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करते हुए कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिजली का आवश्यकतानुसार उत्पादन हो, इसके लिए बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को सस्ता इलाज उपलब्ध कराने हेतु अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाएं तथा उच्च कोटि की दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हंै। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि अस्पताल से कोई भी मरीज बिना इलाज के लौटने न पाए। उन्होंने कहा कि गरीबों को उच्च कोटि का इलाज सस्ते में उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में नये-नये अस्पताल खोले जा रहे हैं, कन्नौज में मेडिकल कालेज व सैफई में पैरामेडिकल कालेज इसी की एक कड़ी है।
श्री यादव ने निर्देश दिए कि शासन की जो भी कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं है, उनका लाभ पात्रों को पारदर्शिता और समय से प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि गरीबों को गरीबी से उभारने के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं उनका उन्हें भरपूर लाभ प्रदान किया जाए, जिससे वे भी सामान्य लोगों की तरह अपना आर्थिक विकास कर सकें।
मुख्यमंत्री ने सैफई स्थित प्रदर्शनी पण्डाल में आज आयोजित जनता दर्शन के दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि अपनी किसी भी समस्या के लिए सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क करें, यदि वह अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं करते हैं, तो उन्हें अवगत करायें। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के स्थानीय निरीक्षण गृह में जनप्रतिनिधियों से भी मिले।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com